score Card

Raksha Bandhan 2025: बाजार नहीं, दिल से बनी राखी बांधें भाई को… जानें आसान DIY आइडियाज

इस रक्षाबंधन, बाजार की महंगी राखियों की बजाय घर पर कम खर्च में क्रिएटिव और पर्सनल टच वाली यूनिक राखियां आसानी से बनाई जा सकती हैं. कार्डबोर्ड, मोती, बटन, कलावा, फोटो और क्राफ्ट पेपर जैसी साधारण चीजों से 10-15 मिनट में सुंदर राखियां तैयार की जा सकती हैं.

रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और सुरक्षा के वादे का पर्व है, जो इस साल 9 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस खास मौके पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उन्हें जीवनभर सुरक्षा देने का संकल्प लेते हैं. बाजारों में राखियों की भरमार होती है, लेकिन इनकी कीमतें कई बार जेब पर भारी पड़ती हैं. ऐसे में घर पर अपनी पसंद की यूनिक और स्टाइलिश राखी बनाना न केवल एक यादगार अनुभव होता है, बल्कि सस्ता और रचनात्मक विकल्प भी साबित होता है.

अक्सर लोग सोचते हैं कि घर पर राखी बनाना बहुत झंझट वाला काम है, लेकिन सच यह है कि कुछ आसान और क्रिएटिव तरीकों से आप 10 से 15 मिनट में ही सुंदर और आकर्षक राखियां बना सकते हैं. 

कार्डबोर्ड से बनाएं स्टाइलिश राखी

अगर आपके घर में कार्डबोर्ड का टुकड़ा पड़ा हुआ है, तो उससे आकर्षक राखी बनाई जा सकती है.

  • सबसे पहले कार्डबोर्ड को अपनी पसंद की आकृति में काटें.

  • अब इस पर अपने मनचाहे रंग भरें और सूखने के लिए छोड़ दें.

  • सूखने के बाद इसके पीछे रिबन या डोरी को गोंद की मदद से चिपकाएं.

  • आप चाहें तो उस पर स्पार्कल, मोती, सितारे या छोटे स्टोन भी चिपका सकती हैं.

  • अंत में हेयर ड्रायर से सुखा लें और राखी पहनने के लिए तैयार है.

मोती और बटन से बनाएं ग्लैमरस राखी

बटन और मोतियों से बनी राखी दिखने में बेहद सुंदर और खास होती है.

  • इसके लिए एक रंगीन धागा लें और उस पर मोती और बटन एक खास पैटर्न में पिरोएं.

  • मोती और बटन को आप चाहें तो रिबन या चौड़े धागे पर भी चिपका सकती हैं.

  • इसके बाद धागे के दोनों सिरों पर गांठ लगाकर राखी पहनने लायक बना लें.

  • ये राखी खासकर छोटे भाइयों के लिए काफी क्यूट दिखती है.

कलावा और रंगीन डोरियों से बनाएं पारंपरिक राखी

घर में मौजूद पूजा के कलावे और रंगीन धागों से आप एक ट्रेडिशनल लुक वाली राखी तैयार कर सकती हैं.

  • कलावे के 3-4 धागों को लेकर चोटी बना लें.

  • अब रंगीन धागों से भी इसी तरह चोटी तैयार करें.

  • दोनों को जोड़कर गोंद या मजबूत धागे से फिक्स करें.

  • बीच में छोटा फूल, मोती या स्टोन लगाकर राखी को आकर्षक बनाएं.

फोटो वाली कस्टमाइज राखी

अगर आप भाई को इस रक्षाबंधन कुछ पर्सनल देना चाहती हैं, तो फोटो वाली राखी बेस्ट ऑप्शन है.

  • सबसे पहले अपने भाई की एक पसंदीदा फोटो को छोटा करके गोल या चौकोर शेप में काट लें.

  • इसे कार्डबोर्ड के टुकड़े पर चिपकाएं और चारों ओर मोती या स्टोन से सजाएं.

  • इसके पीछे एक मजबूत धागा या रिबन चिपका दें.

  • ये राखी ना केवल सुंदर दिखेगी बल्कि आपके भाई को हमेशा याद भी रहेगी.

क्राफ्ट पेपर और कागज से बनाएं इको-फ्रेंडली राखी

अगर आप पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इको-फ्रेंडली राखी बनाना चाहती हैं, तो क्राफ्ट पेपर का उपयोग करें.

  • रंग-बिरंगे क्राफ्ट पेपर से फूल या कोई आकर्षक आकृति बनाएं.

  • इसे डेकोरेटिव गोंद, ग्लिटर या बिंदी से सजाएं.

  • इसके पीछे धागा चिपकाकर इसे पहनने योग्य बनाएं.

calender
05 August 2025, 08:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag