Crispy Fried Corn: झटपट तैयार करें क्रिस्पी बेबी कॉर्न, इस रेसिपी को करें घर पर ट्राई!
Crispy Fried Corn: बारिश के मौसम में भु्ट्टा खाने का अलग ही मज़ा होता है. कई लोग क्रिस्पी कॉर्न खाने के शौकीन होते हैं, जिसको वो बाहर किसी रेस्तरां में जाकर खाते हैं. आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं रेस्तरां स्टाइल के क्रिस्पी कॉर्न जो आसानी से घर पर बनाएं जा सकते हैं.
Crispy Fried Corn
बारिश के इस मौसम में अगर आपको भी क्रिस्पी कॉर्न खाने की इचछा हो रही है तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं ऐसी आसान रेसिपी जिसे कुछ ही मिनटों में तैयार किया जा सकता है. यह रेसिपी को बहुत ही कम चीज़ो की मदद से बनाया जै सकता है. इसको सिर्फ कॉर्न, नींबू और मसालों से तैयार किया जा सकता है.
Crispy Fried Corn
इसको बनाने के लिए सबसे पहले कॉर्न को पानी और नमक के साथ उबाल लें. उबालने के बाद इसके पानी को निकाल दें और कॉर्न को ठंडे पानी धुल कर एक बर्तन में सूखने के लिए रख दें.
Crispy Fried Corn
इसके बाद जब कॉर्न का पानी अच्छे से सूख जाए तो कटोरे में कॉर्ल फ्लोर और मसाले डाल दें. सभी को आपस में अच्छे से मिला लें, इसके बाद थोड़ी देर के लिए इस मिश्रण को ऐसे ही छोड़ दें.
Crispy Fried Corn
सब तैयार होने के बाद एक पैन लें और उसमें तेल डालकर गर्म कर लें. जब पैन गर्म हो जाए तो मसाले में लपेटे हुए कॉर्न को उसमें डालें. कॉर्न को डीप फ्राई कर लें और सर्व करने के लिए उसके ऊपर नींबू का रस डाल सकते हैं. साथ ही काली मिर्च और नमक मिलाकर सर्व करें.
Crispy Fried Corn
क्रिस्पी कॉर्न आपके बच्चों के साथ साथ बड़े लोगों को भी बहुत पसंद आने वाले हैं, इसको आप अपने मेहमानों को भी खिला सकते हैं.