शुभम शर्मा ने बढ़ाया देश का मान, मिस्टर सुपरनेशनल 2025 में जीता 'इन्फ्लुएंसर चैलेंज'
भारत के शुभम शर्मा ने मिस्टर सुपरनेशनल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का गौरव बढ़ाया. उन्होंने न सिर्फ टॉप 20 में जगह बनाई, बल्कि इन्फ्लुएंसर चैलेंज का खिताब भी अपने नाम किया.

28 जून 2025 को पोलैंड के स्ट्रेजलेकी पार्क एम्फीथियेटर में आयोजित 9वीं मिस्टर सुपरनेशनल प्रतियोगिता में फ्रांस के स्वान लैविग्न ने खिताब जीतकर बाज़ी मारी. सिर्फ सुंदरता ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता जैसे गुणों के आधार पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. प्रतियोगिता में कुराकाओ के जुमेरिक वीरिस फर्स्ट रनर-अप और मेक्सिको के मौरिसियो कैल्वो बैरेरा सेकंड रनर-अप घोषित हुए.
शुभम शर्मा का बेहतरीन प्रदर्शन
इस ग्लोबल इवेंट में भारत का भी सर गर्व से ऊंचा हुआ जब शुभम शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप 20 में अपनी जगह बनाई. भले ही वह मुख्य खिताब से चूक गए, लेकिन उन्होंने इन्फ्लुएंसर चैलेंज जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई. शुभम की यह उपलब्धि भारतीय प्रतिनिधित्व के लिए गर्व का विषय रही.
प्रतियोगिता के दौरान शुभम ने अपनी फैशन समझ का परिचय देते हुए भारतीय प्रेरणा से जुड़े कपड़ों के साथ वेस्टर्न आउटफिट्स को स्टाइल के साथ पहना. ओलिव शर्ट, लिनन ट्राउज़र और क्लासिक ब्लेज़र जैसे लुक्स में वह मंच पर बेहद प्रभावशाली नज़र आए. फैशन के साथ उन्होंने आत्मविश्वास, फिटनेस और स्मार्टनेस का बेहतरीन संयोजन दिखाया.
प्रेरणादायक रहा शुभम का सफर
शुभम का सफर प्रेरणादायक रहा है. वह राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर, फिटनेस ट्रेनर और प्रोफेशनल मॉडल हैं. पहले वह ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) की तैयारी कर रहे थे ताकि सेना में शामिल हो सकें, लेकिन बाद में उन्होंने मॉडलिंग को अपने करियर के रूप में चुना. मिस्टर इंडिया सुपर कॉन्टिनेंटल 2025 का खिताब जीतने के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मंच था, जहां उन्होंने खुद को पूरी तरह साबित किया. शुभम अब भविष्य में मिस्टर सुपरनेशनल का खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं.


