Tea-Tree Oil Benefits: टी-ट्री ऑयल से होते हैं जबरदस्त फ़ायदे, कैसे करें इस्तेमाल?
T-tree oil: टी ट्री ऑयल में बहुत से गुण पाए जाते हैं. जो हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं. साथ ही ये बालों को हेल्दी रखने में भी बहुत मदद करता है.
Tea-Tree Oil
टी ट्री का तेल स्किन पर होने वाले दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है. यह सूजन को कम करने में भी मददगार होता है, इसे जो गुड होते हैं वो संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं.
T-tree oil
टी ट्री ऑयल में प्राकृतिक एंटीफंगल गुण होते हैं, जो इसे एथलीट फुट और टोनेल फंगस जैसे फंगल इन्फेक्शन के लिए एक अच्छा माना जाता है. यह कवक के विकास को रोकने में भी मदद कर सकता है, जिससे यह एंटीफंगल क्रीम और दवाओं का एक बढ़िया प्राकृतिक विकल्प बन जाता है.
T-tree oil
टी ट्री ऑयल स्स्किन के साथ साथ बालों के लिए भी रामबाड़ इलाज होता है. बालों को स्वस्थ बनाने के साथ साथ बालों की ग्रोथ भी करता है. इसमें जो गुण होते हैं, जो बालों के रोम को खोलने में मदद करता है.
T-tree oil
ऑयली स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है, जो ऑयल प्रोडक्शन को रेगुलेट करने में मदद कर सकता है. टी ट्री ऑयल आपके चेहरे से एक्सेस ऑयल और गंदगी को हटाकर चेहरे को क्लीन और रिफ्रेश करता है.
T-tree oil
टी ट्री ऑयल अपने सूथिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है. यह सूजन और जलन को भी कम करता है. स्किन में अगर जलन होती है तो उसमें भी टी ट्री ऑयलका इस्तेमाल किया जा सकता है.