score Card

12वीं के बाद क्या करें? ये हैं टॉप करियर ऑप्शंस जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

Career Options After 12th: 12वीं के बाद करियर तय करना जीवन का एक अहम मोड़ है. सही जानकारी और रुचि के अनुसार लिया गया फैसला न सिर्फ भविष्य को सुरक्षित करता है, बल्कि आपकी पहचान भी बनाता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टॉप करियर ऑप्शंस जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Career Options After 12th: हर साल लाखों छात्र जब 12वीं कक्षा पास करते हैं, तो उनके सामने सबसे बड़ा सवाल होता है... अब आगे क्या? 12वीं के बाद करियर तय करना जीवन का एक अहम मोड़ है. यह फैसला जीवन को नई दिशा दे सकता है. आज के प्रतिस्पर्धी दौर में केवल पारंपरिक विकल्पों तक सीमित रहना बुद्धिमानी नहीं है, बल्कि नए जमाने की मांग को समझकर ही एक सफल करियर की नींव रखी जा सकती है.

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे टॉप करियर विकल्पों के बारे में जो न केवल रोजगार के बेहतरीन अवसर देते हैं, बल्कि आपकी जिंदगी भी पूरी तरह बदल सकते हैं. चाहे आप साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम से हों, हर क्षेत्र के लिए यहां पर मौजूद हैं करियर के बेहतरीन रास्ते.

इंजीनियरिंग

अगर आपने 12वीं साइंस स्ट्रीम से की है और आपके पास मैथ्स है, तो इंजीनियरिंग एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है. भारत में JEE Main और Advanced जैसे प्रतिष्ठित एंट्रेंस एग्जाम के जरिए IITs और NITs में दाखिला मिलता है. कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल और मैकेनिकल जैसी ब्रांचेज़ आज भी छात्रों की पहली पसंद बनी हुई हैं.

मेडिकल फील्ड

अगर आप बायोलॉजी के छात्र हैं, तो NEET के जरिए MBBS, BDS या BAMS जैसे कोर्सों में प्रवेश ले सकते हैं. मेडिकल फील्ड न केवल समाज सेवा का मौका देता है, बल्कि इसमें करियर की सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता भी सुनिश्चित होती है. आज के दौर में फिजियोथेरेपी, पैरा-मेडिकल और नर्सिंग जैसे विकल्प भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.

सीए, सीएस और बीबीए

कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद CA (चार्टर्ड अकाउंटेंसी), CS (कंपनी सेक्रेटरी) और CMA (कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटिंग) बेहतरीन पेशेवर कोर्स हैं. इसके अलावा बीबीए और बीकॉम के जरिए भी आप मैनेजमेंट और फाइनेंस की दुनिया में कदम रख सकते हैं.

आर्ट्स स्ट्रीम के लिए ऑप्शन का भंडार

आर्ट्स स्टूडेंट्स के पास भी कई सुनहरे विकल्प हैं. बीए करने के बाद छात्र पत्रकारिता, लॉ, सिविल सर्विसेज़ (UPSC), सोशल वर्क, डिफेंस सर्विस और टीचिंग जैसे क्षेत्रों में जा सकते हैं. ह्यूमैनिटीज बैकग्राउंड वाले छात्रों के लिए आज पब्लिक पॉलिसी, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ और इंटरनेशनल रिलेशन जैसे विकल्प भी खुल गए हैं.

डिजाइन और फैशन

अगर आपकी रुचि क्रिएटिव फील्ड में है, तो NIFT, NID या UID जैसे संस्थानों में डिजाइनिंग की पढ़ाई कर सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे कोर्स आज युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं.

होटल मैनेजमेंट और टूरिज्म

भारतीय और अंतरराष्ट्रीय होटल इंडस्ट्री में नौकरी की अपार संभावनाएं हैं. NCHMCT JEE जैसे एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से छात्र प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट्स में दाखिला ले सकते हैं. टूरिज्म, एविएशन और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर भी छात्रों को आकर्षक करियर और विदेशों में काम करने के मौके देते हैं.

स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप

आज की युवा पीढ़ी स्टार्टअप कल्चर से भी प्रभावित है. यदि आपके पास कोई इनोवेटिव आइडिया है, तो आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं. सरकार भी स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों के माध्यम से नई सोच को सपोर्ट कर रही है.

स्किल-बेस्ड कोर्स

12वीं के बाद कई स्किल-बेस्ड कोर्स जैसे डिजिटल मार्केटिंग, कोडिंग, वीडियो एडिटिंग, फोटोग्राफी, रियल एस्टेट और फूड टेक्नोलॉजी में कम समय में विशेषज्ञता हासिल की जा सकती है और नौकरी भी जल्दी मिलती है.

calender
02 May 2025, 03:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag