करवा चौथ पर ट्राई करें ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइन, लोगों को बना देंगी अपना दीवानी , लगेंगी अप्सरा

Blouse Designs: साड़ी का चयन हो आसानी से हो भी जाता हैं लेकिन ब्लाउज़ के डिजाइन के लिए महिलाएं काफी कंनफ्यूज़ हो जाती हैं. साड़ी की शोभी तब तक नहीं बढ़ती जब तक ब्लाउज़ डिजाइनदार न हो. 

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Blouse Designs: करवा चौथ काफी नज़दीक है, इस दिन के लिए महिलाएं काफी तैयारियां कर रही हैं. ऐसे में करवा चौथ पर महिलाएं सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं. ऐसे में साड़ी का चयन हो आसानी से हो भी जाता हैं लेकिन ब्लाउज़ के डिजाइन के लिए महिलाएं काफी कंनफ्यूज़ हो जाती हैं. साड़ी की शोभी तब तक नहीं बढ़ती जब तक ब्लाउज़ डिजाइनदार न हो. 

कहने का मतलब यह है कि साड़ी के बाद जो नज़र जाती है वह ब्लाउज पर होती है. जिसका डिजाइन अगर खूबसूरत हुआ तो साड़ी की खूबसूरती में चार - चांद लग जाते हैं. 

अक्सर महिलाएं जब भी साड़ी खरीदती हैं वह ब्लाउज के डिजाइन को पहले से ही तय कर लेती हैं कि इसको किस डिजाइन में सिलवाना है. वहीं कुछ महिलाएं इंटरनेट का सहारा लेती हैं. इसके बाद भी अगर कोई महिला ब्लाउज के डिजाइन के बारे में कंफ्यूज रहती हैं तो आज हम इसका हल लेकर आए हैं.  

क्रिस क्रॉस ब्लाउज डिजाइन 

क्रिस क्रॉस ब्लाउज डिजाइन 
क्रिस क्रॉस ब्लाउज डिजाइन 

अगर आप हर तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज पहन सकती हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करें. इस बार आप क्रिस - क्रॉस डिजाइन वाला ब्लाउज पहन सकती हैं. यही नहीं मार्केट में इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज कहीं भी मिल जाएंगें. इसमें आप फुल बॉडी क्रिस क्रॉस और मिड बॉडी क्रिस क्रॉस ब्लाउज जैसे कई डिजाइन में ले सकते हैं. 

बैक राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन

 

बैक राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन
बैक राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन

इसके अलावा आप बैक राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन का भी चयन कर सकती हैं. इसमें बैक राउंड शेप वाले ब्लाउज में आप अपनी मर्जी से डीप गला और कम गहरा भी करा सकती हैं. यह आपकी सिंपल साड़ी के साथ भी खूब जचेगा. आप इसमें नीचे की तरफ रिबन या फिर लटकन लगवा सकती हैं. इसके अलावा आप फुल बॉडी ब्लाउज के साथ गर्दन की तरफ रिबन वाला डिजाइन बनवा सकती हैं. जो कंफर्टेबल भी रहेगा.

बैक रिबन स्टाइल ब्लाउज डिजाइन 

 

बैक रिबन स्टाइल ब्लाउज डिजाइन 
बैक रिबन स्टाइल ब्लाउज डिजाइन 

बैक रिबन स्टाइल ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं. इसके लिए आपको मोटे व पतले फिगर की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं. वह इसलिए क्योंकि यह सभी तरह की महिलाओं पर खूब जचता है. 

रिबन स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

 

रिबन स्टाइल ब्लाउज डिजाइन
रिबन स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

हर प्रकार की साड़ी को एक खूबसूरत लुक देता है रिबन स्टाइल ब्लाउज. आप इसको साइड पल्लू के साथ कैरी करें. इससे आपको एक क्लासी लुक मिलेगा और सभी आपको देखते के देखते रह जाएंगे. 

बैक नेट ब्लाउज डिजाइन

 

बैक नेट ब्लाउज डिजाइन
बैक नेट ब्लाउज डिजाइन

अगर आपको डीप बैक में परेशानी होती है लेकिन आपको चाहिए भी डीप बैक तो ऐसे में आप बैक नेट डिजाइन वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. यह आप पर खूब जचेगा. डिजाइन का डिजाइन और ओपन से महसूस भी नहीं होगा.

calender
31 October 2023, 02:42 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो