कान में दिन भर Earbuds लगाना पड़ सकता है भारी, हो सकता है इन्फेक्शन

आज के समय में ईयर बड्स का यूज काफी ज्यादा बढ़ गया है. लोग दिनभर ईयर फोन या ईयर बड्स लगाए रहते हैं. छोटे-छोटे बच्चे के लेकर बुजुर्ग सब इसे यूज कर रहे हैं.

calender

आज के समय में ईयर बड्स का यूज काफी ज्यादा बढ़ गया है. लोग दिनभर ईयर फोन या ईयर बड्स लगाए रहते हैं. छोटे-छोटे बच्चे के लेकर बुजुर्ग सब इसे यूज कर रहे हैं.  चाहे मीटिंग हो या कॉलिंग, जिम करने जाना हो या फिर ट्रैवेल करना हो ईयरफोन हमारे जीवन का एक प्रमुख हिस्सा बन गया है. प्राइवेसी के लिहाज से जिसे लोग अच्छा मान रहे हैं, उसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल सेहत पर बुरा असर डाल रहा है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि इसके यूज से आपके सेहत पर क्या असर पड़ सकता हैं. 

जब हम इयरफ़ोन या हेडफ़ोन को कान पर प्लग करते है तो इससे वायु मार्ग के लिए बाधा बन सकते हैं. ये कई तरह के ईयर इंफेक्शन का एक सामान्य कारण बन सकता है. ईयरफोन के इस्तेमाल से बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. हेडफ़ोन पैक पर हमेशा एक चेतावनी संकेत होता है. किसी के साथ ईयरफोन शेयर करने से बचना चाहिए क्योंकि हानिकारक बैक्टीरिया आपके कान से दूसरे व्यक्ति में स्थानांतरित हो जाएगा जिसमें ईयरफोन अहम भूमिका निभा सकते हैं.

रोजाना लंबे समय तक ईयरफोन का उपयोग करने के कान में दर्द होना सबसे आम परेशानियों में से एक है. इसके साथ ही लगातार ईयरफोन के बहुत अधिक उपयोग से वर्टिगो नामक स्वास्थ्य स्थिति पैदा हो सकती है. वर्टिगो से तेज आवाज़ के कारण ईयर कैनाल में दबाव बढ़ने से चक्कर आने लगते हैं.वहीं, लंबे समय तक ईयरफोन के अत्यधिक उपयोग के कारण सुनाई देना कम हो सकता है। कानों में कई बारीक सेल्स होते हैं, जो सीधा मस्तिष्क तक जाने वाली ध्वनि के ट्रांसमीटर के रूप में कार्य करते हैं. 
 

First Updated : Wednesday, 22 May 2024