score Card

क्या है चिकनगुनिया? इस देश में तेजी से फैल रहा ये वायरल खतरा, 7,000 लोग संक्रमित; जानें बचाव के तरीके

चीन में चिकनगुनिया के 7,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिससे पड़ोसी देशों में भी चिंता बढ़ गई है. विशेषज्ञों ने बचाव के लिए साफ-सफाई, पानी का ठहराव रोकने और मच्छर नियंत्रण पर जोर दिया है.

Chikungunya in China: चीन में हाल के दिनों में चिकनगुनिया वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक लगभग 7,000 मरीज इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि विशेषज्ञ इसे ना सिर्फ चीन, बल्कि पड़ोसी देशों के लिए भी खतरे की घंटी मान रहे हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून जैसी नमी और गर्मी, मच्छरों के प्रजनन के लिए आदर्श परिस्थितियां तैयार कर रही है. साफ-सफाई की कमी और पानी के ठहराव ने संक्रमण के खतरे को और बढ़ा दिया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रा और जलवायु परिवर्तन भी वायरस के फैलाव में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

चिकनगुनिया क्या है?

चिकनगुनिया एक वायरल रोग है, जो एडीज एजिप्टी और एडीज एल्बोपिक्टस मच्छरों के काटने से फैलता है. यही मच्छर डेंगू और जीका वायरस भी फैलाते हैं. 'चिकनगुनिया' नाम माकोंडे भाषा के शब्द से आया है, जिसका अर्थ है “झुकना” — यह नाम मरीज के जोड़ों में होने वाले तीव्र दर्द और झुककर चलने की स्थिति को दर्शाता है.

चीन में क्यों बढ़ रहे हैं मामले?

विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा मौसम में उच्च नमी और गर्मी ने मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल माहौल बना दिया है.

  • शहरी क्षेत्रों में पानी का ठहराव

  • खुले गड्ढे और कचरे का जमाव

  • साफ-सफाई की कमी

  • अंतरराष्ट्रीय यात्रा और जलवायु परिवर्तन

ये सभी कारक वायरस के तेजी से फैलाव में योगदान दे रहे हैं.

लक्षण: कैसे पहचानें चिकनगुनिया?

चिकनगुनिया के लक्षण डेंगू से मिलते-जुलते हैं, लेकिन इसमें जोड़ों का दर्द लंबे समय तक रह सकता है. प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं:

  • अचानक तेज बुखार

  • तेज सिरदर्द

  • मांसपेशियों और जोड़ों में असहनीय दर्द

  • त्वचा पर लाल चकत्ते

  • थकान और कमजोरी

  • उल्टी या मतली

कितना खतरनाक है ये वायरस?

हालांकि चिकनगुनिया से मृत्यु दर कम है, लेकिन यह बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए घातक रूप ले सकता है. दर्द और थकान कई हफ्तों से लेकर महीनों तक मरीज को परेशान कर सकती है.

बचाव के तरीके

चूंकि चिकनगुनिया का कोई विशेष टीका या दवा उपलब्ध नहीं है, इसलिए बचाव ही सबसे प्रभावी उपाय है.

  • घर और आसपास पानी जमा न होने दें

  • मच्छरदानी और रिपेलेंट का प्रयोग करें

  • पूरी बांह के कपड़े पहनें

  • सुबह और शाम बाहर जाते समय सावधानी बरतें

  • बुखार या जोड़ों में दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

चीन के स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर नियंत्रण के लिए बड़े पैमाने पर फॉगिंग और स्प्रे अभियान शुरू किया है. प्रभावित इलाकों में मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए हेल्थ कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं.

calender
08 August 2025, 03:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag