score Card

Friendship Day: भारत में कब मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? कैसे हुई इसकी शुरुआत? जानें इसके पीछे का इतिहास और महत्व

फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को दोस्तों के प्रेम और साथ को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया जाता है. यह दिन दोस्ती के महत्व, विश्वास और भावनात्मक जुड़ाव को सम्मान देने का अवसर होता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दोस्ती, जीवन के सबसे मूल्यवान रिश्तों में से एक मानी जाती है. यह संबंध खून के रिश्तों से अलग होते हुए भी भावनाओं की गहराई से जुड़ा होता है. एक सच्चा दोस्त न केवल हमारे सुख-दुख का साथी होता है, बल्कि बिना किसी स्वार्थ के हमें समझता है, हमारी भावनाओं का सम्मान करता है और सही राह दिखाने में मदद करता है. दोस्ती की इसी खासियत को मनाने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.

भारत में कब मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?

भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. यह दिन खासतौर पर उन दोस्तों को समर्पित होता है जो हमारे जीवन में अहम स्थान रखते हैं. इस बार फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा।. इस दिन लोग अपने खास दोस्तों को विश करते हैं, उन्हें उपहार देते हैं और साथ में समय बिताकर इस बंधन को और मजबूत बनाते हैं.

फ्रेंडशिप डे का इतिहास

फ्रेंडशिप डे मनाने का विचार सबसे पहले 1958 में पराग्वे में आया था. जोस हॉल नाम के व्यक्ति ने इसकी शुरुआत की थी. वे हॉलमार्क कार्ड कंपनी से जुड़े थे, जिसके चलते कई लोगों ने इसे एक व्यापारिक पहल के रूप में देखा. धीरे-धीरे इस दिन की लोकप्रियता कम हो गई, लेकिन 2011 में संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 30 जुलाई को ‘अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस’ के रूप में घोषित किया, जिससे इस दिन को फिर से वैश्विक मान्यता मिली.

क्यों खास है यह दिन?

फ्रेंडशिप डे उन दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है जिन्होंने जीवन के उतार-चढ़ाव में साथ निभाया. यह दिन हमें याद दिलाता है कि जीवन में अच्छे दोस्त होना कितनी बड़ी बात है. दोस्ती का रिश्ता न तो किसी धर्म, जाति या भाषा से बंधा होता है और न ही इसमें कोई औपचारिकता होती है. फिर भी, एक दिन ऐसा होना जरूरी है जब हम अपने दोस्तों को यह बता सकें कि वे हमारे लिए कितने खास हैं।

कैसे मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे?

लोग इस दिन दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड पहनाते हैं, कार्ड्स और गिफ्ट देते हैं, साथ में समय बिताते हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए पोस्ट शेयर करते हैं. कुछ लोग खास पार्टी भी आयोजित करते हैं ताकि इस रिश्ते को और भी खूबसूरत बना सकें.

calender
03 August 2025, 07:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag