Winter Care Tips: क्या सर्दी में ऊनी कपड़े से होती एलर्जी और खुजली, करें ये आसान उपाय...

Winter Care Tips: सर्दी में अकसर सर्द हवाओं से बचने के लिए ऊनी कपड़े पहननते हैं. लेकिन कुछ लोगो को ऊनी कपड़े पहनने से शरीर में एलर्जी और खुजली की शिकायत रहती है. ऐसे में आप इन तरीकों से समस्या से छुटकारा पा सकतें हैं.

Ayushi Chauhan
Ayushi Chauhan

Winter Care Tips: सर्दी ने दस्तक दे दी है. ठंड के मौसम में हवा से बचने के लिए ऊनी कपड़े पहनते है. लेकिन कुछ लोगो को उससे एलर्जी और खुजली जैसी समस्या हो जाती है. लेकिन इस समस्या का कारण ऊनी कपड़े नही है. बल्कि सेंसटिव स्किन है. हर किसी की त्वचा अलग होती है. कुछ लोगो को  वुलेन पहनने से परेशानी नही होती है. लेकिन कुछ लोगो के एलर्जी  जैसी समस्या हो जाती है. ऐसे में कुछ उपाय से आप इस परेशानी से बच सकते है.


एलर्जी का इलाज

  • एलर्जी होने पर डॉक्टर्स दवाईयां देते है, लेकिन दवाई का असर खत्म होने के बाद ही फिर से एलर्जी और खुजली  की परेशनी होने लगती है. 
  • परेशानी फिर से होना शुरू हो जाता है, ऐसे में कुछ घरेलू उपायों से मदद ले सकते है.
  • ऊनी कपड़े पहनने से एलर्जी और खुजली की शिकायत होती है, तो जिस भी  क्वालिटी का वुलेन सूट करता है, उसका ही इस्तेमाल करें. ये करने से खुजली की समस्या से बच सकते हैं. 
  • खुजली और एलर्जी की शिकायत सर्दी में गरम पानी से नहाने से भी होती है. इसके लिए नाहते वक्त गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से त्वचा में नमी रहेगी. 
  • सर्दी में नहाने के तुरंत बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम और बॉडी लोशन जरूर लगाए. साथ ही दिन में दो बार शरीर पर मॉइश्चराइज लगाए. 
  • नहाने से पहले ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर लगाएं, उसके बाद गुनगुने पानी से नहाए. 
  • खुजली और एलर्जी से बचने के लिए ऊनी कपड़े पहनने से पहले फुल स्लीव्स के कॉटन कपड़े पहनें.  ये करने से वुलेन आपके शरीर से सीधा संपर्क में नहीं आएगा, जिससे आप एलर्जी और खुजली से बचे रहेंगे.
  • नहाने से पहले शरीर पर गुनगुने सरसों के तेल से मसाज करें उसके बाद गुनगुने पानी से नहा लें.
  • नहाने के लिए हमेशा माइल्ड सोप का ही इस्तेमाल करें 
  • शरीर में जिस जगह एलर्जी  है वहा पर ऑलिव ऑयल से मसाज करें
     
calender
14 December 2023, 09:07 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो