रात के समंदर में ग़म की नाव चलती है | 'वामिक़' जौनपुरी

रात के समंदर में ग़म की नाव चलती है, दिन के गर्म साहिल पर ज़िंदा लाश जलती है,

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रात के समंदर में ग़म की नाव चलती है

दिन के गर्म साहिल पर ज़िंदा लाश जलती है

 

इक खिलौना है गीती तोड़ तोड़ के जिस को

बच्चों की तरह दुनिया रोती है मचलती है

 

फ़िक्र ओ फ़न की शह-ज़ादी किस बला की है नागिन

शब में ख़ून पीती है दिन में ज़हर उगलती है,

 

ज़िंदगी की हैसियत बूँद जैसे पानी की

नाचती है शोलों पर चश्म-ए-नम में जलती है

 

भूके पेट की डाइन सोती ही नहीं इक पल

दिन में धूप खाती है शब में पी के चलती है

 

पत्तियों की ताली पर जाग उठे चमन वाले

और पत्ती पत्ती अब बैठी हाथ मलती है

 

घुप अँधेरी राहों पर मशअल-ए-हुसाम-ए-ज़र

है लहू में ऐसी तर बुझती है न जलती है

 

इंक़िलाब-ए-दौराँ से कुछ तो कहती ही होगी

तेज़ रेलगाड़ी जब पटरियाँ बदलती है

 

तिश्नगी की तफ़्सीरें मिस्ल-ए-शम्मा हैं ‘वामिक’

जो ज़बान खुलती है उस से लौ निकलती है

Tags

calender
24 August 2022, 06:24 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो