G20 Summit 2023 Live: जी20 समिट का समापन, ब्राजील में होगा अगला सम्मेलन, पीएम मोदी ने वर्चुअल सेशन का रखा प्रस्ताव
G20 Summit in India 2023 Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर
G20 Summit in India 2023 Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. 20 ताकतवर देशों के शीर्ष नेता शनिवार को जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रगति मैदान के भारत मंडपम पहुंचे थे. पीएम मोदी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया. 10 सितंबर को समिट के दूसरे दिन जी20 देशों के नेता राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
शनिवार को जी20 समिट में रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रमुख मतभेदों को दूर करते हुए सदस्यों देशों ने 'नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन' को स्वीकार कर लिया. जो कि भारत की एक अहम कूटनीतिक कामयाबी है. वहीं अफ्रीकी यूनियन को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक विश्वास की कमी को समाप्त करने का आह्वान किया.
16:17 PM (1 year ago )
तुर्की के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
G20 Summit in India 2023 Live Updates: तुर्की के राष्ट्रपति, रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा कि, "मैं राष्ट्रपति पद के एक दयालु और बहुत सफल कार्यकाल के लिए भारत को धन्यवाद देता हूं. मैं मेरे, मेरे जीवनसाथी के लिए किए गए दयालु आतिथ्य के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं." और मेरा पूरा तुर्की प्रतिनिधिमंडल...इस वर्ष, हमारा विषय एक विश्व, एक परिवार और एक भविष्य था और शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में, हमने उन पर्यावरणीय चुनौतियों के बारे में बात की थी जिनका सामना हमारा ग्रह वर्तमान में कर रहा है आगे उन्होंने कहा कि, जलवायु परिवर्तन, नुकसान जैविक विविधता और विशेष रूप से व्यापक प्रदूषण का आयाम चुनौतियों की एक तिकड़ी है जिसे हम अब और भी अधिक गहराई से महसूस कर सकते हैं."
#WATCH | G 20 in India: President of Turkey, Recep Tayyip Erdogan says, "... I thank India for a gracious and very successful term of presidency. I would like to thank PM Modi for the gracious hospitality that was shown to me, my spouse and my entire Turkish delegation...This… pic.twitter.com/IvgT9mWxNn
— ANI (@ANI) September 10, 2023
16:03 PM (1 year ago )
न केवल 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' बल्कि भविष्य की ओर बढ़ रहे: गिल्बर्ट एफ होंगबो
G20 Summit in India 2023 Live Updates: जी-20 डिक्लेरेशन पर आम सहमति पर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक गिल्बर्ट एफ होंगबो ने कहा, "मैं इस डिक्लेरेशन के लिए भारत की अध्यक्षता को बधाई देना चाहता हूं. वार्ता आसान नहीं है लेकिन मुझे खुशी है कि इस पर आम सहमति बनी. जो एक सकारात्मक विकास है... न केवल 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' बल्कि हम एक ऐसे भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं जहां हम अर्थव्यवस्था और जीवन की प्रौद्योगिकी और AI पर ज्यादा निर्भरता की ओर ले जा रहे हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हम यह वास्तव में मानव केंद्रित हो.."
15:57 PM (1 year ago )
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन पीएम मोदी का किया धन्यवाद
G20 Summit in India 2023 Live Updates: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, "मैं PM मोदी को धन्यवाद देता हूं. भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के दौरान एकता और शांति का संदेश देने की पूरी कोशिश की, जबकि रूस अभी भी यूक्रेन पर अपनी आक्रामकता जारी रखे हुए है. आगे उन्होंने कहा कि, "हम वैश्विक शासन-विधि में गहन सुधार का समर्थन करते हैं सुरक्षा परिषद के साथ-साथ विश्व बैंक और IMF को भी जनसांख्यिकी और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में आज की वास्तविकता को प्रतिबिंबित करना होगा."
#WATCH फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, "हम वैश्विक शासन-विधि में गहन सुधार का समर्थन करते हैं। सुरक्षा परिषद के साथ-साथ विश्व बैंक और IMF को भी जनसांख्यिकी और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में आज की वास्तविकता को प्रतिबिंबित करना होगा..."#G20India2023 pic.twitter.com/hPrvKLFzIC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
14:54 PM (1 year ago )
इजरायल ने 'भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप इकोनॉमिक गलियारे' का किया स्वागत
G20 Summit in India 2023 Live Updates: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 'भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप इकोनॉमिक गलियारे' (आईएमईसी) को इतिहास में सबसे बड़ी परियोजना बताया है. उन्होंने कहा, ‘"यह हमारे इतिहास की सहयोग की सबसे बड़ी परियोजना है, जो पश्चिम एशिया और इजराइल की तस्वीर बदल देगी. इस नए आर्थिक गलियारे को कई लोग चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के ऑप्शन के रूप में देख रहे हैं." बता दें कि अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं ने संयुक्त रूप से इस योजना की घोषणा की है."
14:48 PM (1 year ago )
कल वाराणसी जाएंगे मॉरीशस के पीएम
G20 Summit in India 2023 Live Updates: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौत का कल यानी 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर में मॉरीशस के पीएम करेंगे. साथ ही दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती देखेंगे.
14:47 PM (1 year ago )
पीएम मोदी की राष्ट्रपति मैक्रों समेत 8 देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता
G20 Summit in India 2023 Live Updates: G20 समिट का समापन हो गया है. भारत ने ब्राजील को 2024 की अध्यक्षता सौंपी है. प्रधानमंत्री मोदी अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत 8 देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर रहे हैं.
13:35 PM (1 year ago )
मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व-ब्राजील के राष्ट्रपति
G20 Summit in India 2023 Live Updates: ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने कहा, "जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो ऊठा था. मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था. यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो उटा था."
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो ऊठा था। मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था। यही कारण है कि… pic.twitter.com/oebzOwjOPb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
13:34 PM (1 year ago )
पीएम मोदी ने की G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखने की मांग
G20 Summit in India 2023 Live Updates: पीएम मोदी ने कहा, "भारत के पास नवंबर तक G20 की अध्यक्षता है. इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है. मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें. इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं. इस सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे."
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G 20 का एक और… pic.twitter.com/lNyBVo8mBZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
13:26 PM (1 year ago )
परिवर्तन के साथ स्थिरता भी जरूरी
G20 Summit in India 2023 Live Updates: पीएम मोदी ने कहा, 'तेजी से बदलते विश्व में हमें परिवर्तन के साथ-साथ स्थिरता की भी उतनी ही जरूरत है. आइए! हम प्रण लें कि Green Development Pact, Action Plan on SDG, High level Principles on Anti-corruption, Digital Public Infrastructure और MDB Reforms के अपने संकल्पों को सिद्धि तक लेकर जाएंगे.'
13:10 PM (1 year ago )
समय के साथ बदलाव जरूरी-पीएम
G20 Summit in India 2023 Live Updates: पीएम मोदी ने कहा, "ये प्रकृति का नियम है कि जो व्यक्ति और संस्था समय के साथ स्वयं में बदलाव नहीं लाती है, वो अपनी प्रासंगिकता खो देती है. हमें खुले मन से विचार करना होगा कि आखिर क्या कारण है कि बीते सालों में अनेक रीजनल फोरम्स अस्तित्व में आए और वो प्रभावी भी सिद्ध हो रहे हैं. आज हर वैश्विक संस्था को अपनी प्रासंगिकता बढ़ाने के लिए सुधार करना आवश्यक है. इसी सोच के साथ हमने कल ही अफ्रीकन यूनियन को G20 का स्थाई सदस्य बनाने की ऐतिहासिक पहल की है. इसी तरह, हमें Multilateral Development Banks के मैंडेट का विस्तार भी करना होगा. इस दिशा में हमारे फैसले तुरंत होने चाहिए. साथ ही असरदार भी होने चाहिए."
13:02 PM (1 year ago )
G20 समिट में तीसरे सेशन के समापन पर पीएम मोदी का बयान
G20 Summit in India 2023 Live Updates: G20 समिट में तीसरे सेशन का समापन हो गया है. सेशन के समापन भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें विश्व को एक बेहतर भविष्य की तरफ ले जाने की जरूरत है, ताकि वैश्विक व्यवस्थाएं वर्तमान की वास्तविकताओं के मुताबिक हों.
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामान देता हूं और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/EPAOJQAgti
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
पीएम मोदी ने कहा, "आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी इसका एक उदाहरण है जब UN की स्थापना की गयी थी, उस समय का विश्व आज से बिल्कुल अलग था. उस समय UN में 51 फाउंडिंग मेंबर्स थे. आज UN में शामिल देशों की संख्या करीब 200 हो चुकी है. बावजूद इसके, UNSC में स्थाई सदस्य आज भी उतने ही हैं. तब से आज तक दुनिया हर लिहाज से बहुत बदल चुकी है. ट्रांसपोर्ट हो, कम्यूनिकेशन हो, हेल्थ, एजुकेशन, हर सेक्टर का कायाकल्प हो चुका है. ये सच हमारे New Global Structure में Reflect होनी चाहिए."
पीएम मोदी ने कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामान देता हूं और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपता हूं.
12:43 PM (1 year ago )
पीएम मोदी ने खालिस्तानी आतंकियों का मुद्दा
G20 Summit in India 2023 Live Updates: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 समिट के तीसरे सेशन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के सामने खालिस्तानी आतंकियों का मुद्दा उठाया है.
11:38 AM (1 year ago )
GCF के लिए 2 अरब डॉलर देगा ब्रिटेन
G20 Summit in India 2023 Live Updates: जी 20 समिट के लिए भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बड़ा एलान किया है. भारत स्थित उच्चायोग ने एक बयान में बताया है कि कोपेनहेगन समझौते के बाद स्थापित 'ग्रीन क्लाइमेट फंड (GCF)' में ब्रिटेन दो अरब डॉलर की मदद देगा.
G 20 in India | United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak announces record climate aid commitment as G20 in India concludes. The UK will provide $2 billion to the Green Climate Fund which is the biggest single funding commitment the UK has made to help the world tackle climate… pic.twitter.com/ZaZsBikOzs
— ANI (@ANI) September 10, 2023
11:22 AM (1 year ago )
इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्ट्रपति पीएम मोदी को भेंट किया पौंधा
G20 Summit in India 2023 Live Updates: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा सौंपा है.
#WATCH भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा सौंपा। pic.twitter.com/4V978ChKTU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
11:20 AM (1 year ago )
बेहतर ग्रह के लिए सार्थक चर्चा
G20 Summit in India 2023 Live Updates: G20 समिट के तीसरे सत्र की शुरूआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "बेहतर ग्रह के लिए G20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा."
#WATCH भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "बेहतर ग्रह के लिए G 20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा।" pic.twitter.com/t4QyGKxFfn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
11:14 AM (1 year ago )
अक्षरधाम मंदिर ने ऋषि सुनक दिया खास उपहार
G20 Summit in India 2023 Live Updates: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने आज सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पूजा की. इस दौरान अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने ऋषि सुनक को पूरा अक्षरधाम मंदिर दिखाया. उन्होंने सुनक को मंदिर का एक मॉडल भेंट किया. ताकि ऋषि सुनक को मंदिर की याद रहे.
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
(सोर्स: अक्षरधाम मंदिर) pic.twitter.com/uLvwq326EC
11:07 AM (1 year ago )
जी20 का तीसरा सेशन शुरू
G20 Summit in India 2023 Live Updates: जी 20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन जी20 समिट का तीसरा सेशन शुरू हो चुका है. दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम बैठक जारी है.
10:59 AM (1 year ago )
दिल्ली से रवाना हुए अमेरिकी राष्ट्रपति
G20 Summit in India 2023 Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हो गए हैं. बाइडन जी20 समिट के तीसरे सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे. कुछ ही देर में G20 समिट के तीसरे सेशन की शुरूआत होने जा रही है.
10:20 AM (1 year ago )
यूके के पीएम ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में ठेका माथा
G20 Summit in India 2023 Live Updates: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पत्नी अक्षता मूर्ति संग पूजा की है.
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
(सोर्स: अक्षरधाम मंदिर) pic.twitter.com/tYYHT5sYQg
10:03 AM (1 year ago )
जी20 लीडर्स ने दी बापू को दी श्रद्धांजलि
G20 Summit in India 2023 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव समेत कई राष्ट्राध्यक्षों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की है.
#WATCH भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन: दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक। pic.twitter.com/PK8n8lD0RD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
09:49 AM (1 year ago )
बाइडन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष राजघाट पहुंचे
G20 Summit in India 2023 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्ष समेत अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे है.
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव… pic.twitter.com/NRvW064VSq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
09:44 AM (1 year ago )
पीएम मोदी, बाइडन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष राजघाट पहुंचे
G20 Summit in India 2023 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे है.
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री… pic.twitter.com/AhwFhmUcDu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
09:30 AM (1 year ago )
जो बाइडन भी पहुंचे राजघाट
G20 Summit in India 2023 Live Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंच गए है.
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे। pic.twitter.com/j6CoiImudh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
09:14 AM (1 year ago )
राजघाट पहुंचे ऋषि सुनक
G20 Summit in India 2023 Live Updates: UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन महात्मा, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे.
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे। pic.twitter.com/zjlRvPCJ1K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
08:52 AM (1 year ago )
जापान के प्रधानमंत्री भी पहुंचे राजघाट
G20 Summit in India 2023 Live Updates: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे.
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे। pic.twitter.com/ov8LQRzCFi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
08:50 AM (1 year ago )
अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ने ऋषि सुनक को लेकर क्या कहा?
G20 Summit in India 2023 Live Updates: यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा कहे गए 'आई एम ए प्राउड हिंदू (मुझे हिंदू होने पर गर्व है)' के सवाल पर अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा, 'यह एक दम सच बात है. हमने जो आज देखा वह एक दम पूर्ण रूप से सच बात है. उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी. एक राजकीय नेता की नहीं थी. एक प्रधानमंत्री की नहीं थी.'
#WATCH यह एक दम सच बात है। हमने जो आज देखा वह एक दम पूर्ण रूप से सच बात है। उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी। एक राजकीय नेता की नहीं थी। एक प्रधानमंत्री की नहीं थी: UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा कहे गए 'आई एम ए प्राउड हिंदू (मुझे हिंदू होने… pic.twitter.com/2FURiKSwCd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
08:46 AM (1 year ago )
राजघाट पहुंचे जी20 लीडर्स, पीएम मोदी ने किया स्वागत
G20 Summit in India 2023 Live Updates: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे.
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे। pic.twitter.com/xxVnCAVbSB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
08:37 AM (1 year ago )
'ऋषि सुनक एक दम श्रद्धावान इंसान'
G20 Summit in India 2023 Live Updates: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के अक्षरधाम मंदिर में पूजा करने पर मंदिर निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा, 'उनकी पूजा बहुत (देर तक) रही और जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की. हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया जिससे उनको मंदिर की याद रहे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं जिनको हमने उपहार भी दिए. वे एक दम श्रद्धावान इंसान हैं.'
#WATCH उनकी पूजा बहुत (देर तक) रही और जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की... हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया जिससे उनको मंदिर की याद रहे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं जिनको हमने… pic.twitter.com/WWrq8My2S8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
08:34 AM (1 year ago )
इस बार के जी20 ने बता दिया कि ये महत्वपूर्ण मुद्दों हल निकाल सकता है
G20 Summit in India 2023 Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा, "ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट, नाजुकता और संघर्ष के ओवरलैपिंग झटकों से पीड़ित है, इस साल के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि जी20 अभी भी हमारे सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकाल सकता है."
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया- "ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट, नाजुकता और संघर्ष के ओवरलैपिंग झटकों से पीड़ित है, इस साल के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि जी20 अभी भी हमारे सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान… pic.twitter.com/XG3Y5R2UM9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
08:26 AM (1 year ago )
जी 20 के कई नेता पहुंचे राजघाट
G20 Summit in India 2023 Live Updates: ओमान के उप प्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे.
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे। pic.twitter.com/PJPi5OxrAY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
08:21 AM (1 year ago )
जी 20 के कई नेता पहुंचे राजघाट
G20 Summit in India 2023 Live Updates: एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा, IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे.
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे। pic.twitter.com/no3iZ0KpGG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
08:15 AM (1 year ago )
राजघाट पहुंच रहे जी 20 नेता
G20 Summit in India 2023 Live Updates: G20 देशों के नेता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचने लगे है. राजघाट पर पहले से ही मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं. कुछ ही देर में विदेशी लीडर्स राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
08:10 AM (1 year ago )
अक्षरधाम मंदिर से रवाना हुए यूके के पीएम
G20 Summit in India 2023 Live Updates: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करने के बाद रवाना हो गए है. ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी साथ रही.
#WATCH दिल्ली: UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दर्शन करने के बाद अक्षरधाम मंदिर से रवाना हुए। pic.twitter.com/rkbog040Fr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
08:03 AM (1 year ago )
नई दिल्ली जी20 घोषणा पत्र सभी देशों ने अपनाया
G20 Summit in India 2023 Live Updates: G20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन 'नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा पत्र' पर सभी देशों ने सहमति जताई है. इस घोषणा पत्र को लेकर G20 शेरपा की बैठक में लगभग 150 घंटे तक चर्चा हुई. रूस के विदेश मंत्री की मौजूदगी के बावजूद यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया गया. रूस और उसके समर्थक देशों की मौजूदगी में यूक्रेन युद्ध की निंदा की गई. पश्चिमी देशों और रूस के बीच भारत ने जो मध्यस्थता की है वो कोई नहीं कर पाया है.
07:56 AM (1 year ago )
G20 Summit in India 2023: पहले दिन लिए गए सात बड़े फैसले
1. अफ्रीकन यूनियन को G20 में शामिल किया गया
2. G20 से G21 हुआ
3. दिल्ली ज्वाइंट डिक्लेरेशन जारी किया गया
4. सबने माना कि ये युद्ध का युग नहीं
5. G20 जियोपॉलिटिक्स के मुद्दों को सुलझाने का मंच नहीं
6. रूस-यूक्रेन के अनाज समझौते को फिर से शुरू करने की अपील
7. UN चार्टर के आधार पर यूक्रेन में शांति की बहाली हो
07:54 AM (1 year ago )
कनाडा से खालिस्तान पर चर्चा
G20 Summit in India 2023 Live Updates: पीएम मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी. लेकिन जी20 समिट से इतर दोनों मुलाकात करेंगे. इस बीच खालिस्तान आतंकवाद के मुद्दें पर चर्चा होगी.
07:47 AM (1 year ago )
भारत-फ्रांस के बीच आर्थिक सहयोग पर चर्चा
G20 Summit in India 2023 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांससी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस बीच स्कॉर्पीन सबमरीन और जैतापुर न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट पर भी बातचीत होगी. साथ ही नौसेना के लिए 26 राफेल मरीन फाइटर जैट पर भी चर्चा होने की संभावना है.
07:46 AM (1 year ago )
9 देशों के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक
G20 Summit in India 2023 Live Updates: भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन का आज आखिरी दिन है. आज पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत नौ देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
07:40 AM (1 year ago )
अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ऋषि सुनक
G20 Summit in India 2023 Live Updates: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों लगभग 1 घंटे का समय मंदिर में ही बिताएंगे.
#WATCH | UK Prime Minister Rishi Sunak visits Delhi's Akshardham temple to offer prayers. pic.twitter.com/0ok7Aqv3J9
— ANI (@ANI) September 10, 2023
07:30 AM (1 year ago )
G20 Summit 2023 Live: दूसरे दिन का शेड्यूल
सुबह 8:15 से 9 तक राजघाट पर राष्ट्र प्रमुख और दूसरे नेता पहुंचेंगे
सुबह 9:9 से 20 तक बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि
सुबह 9:40 से 10:15 तक भारत मंडपम पहुंचेंगे राष्ट्र प्रमुख और दूसरे नेता
सुबह 10:15 से 10:28 तक भारत मंडपम में वृक्षारोपण समारोह
सुबह 10: 30 से जी20 समिट का तीसरा सेशन, 'हमारा भविष्य'