score Card

Mann Ki Baat Live: 'मिशन चंद्रयान 3 की सफलता पर सुनाई कविता', पीएम मोदी ने कहा-अभी तो सूर्य उदय हुआ है

Mann Ki Baat Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक कार्यक्रम

Sunday, 27 August 2023

Mann Ki Baat Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों से बात करेंगे. 'मन की बात' कार्यक्रम के 104वें एपिसोड का प्रसारण रविवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी. बता दें कि इससे पहले 'मन की बात' कार्यक्रम के 103वें एपिसोड का प्रसारण 30 जुलाई को ​हुआ था. 

12:24 PM (2 years ago )

आज संस्कृत को लेकर गर्व का भाव बढ़ा-PM 

Mann Ki Baat Live Updates: प्रधानमंत्री ने कहा, 'संस्कृत दुनिया की सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक है. इसे कई आधुनिक भाषाओं की जननी भी कहा जाता है. आज लोगों में संस्कृत को लेकर जागरूकता और गर्व का भाव बढ़ा है. इसके पीछे बीते वर्षों में देश का विशेष योगदान भी है. हमारी संस्कृति से जुड़ने की, हमारी परम्परा का बहुत बड़ा सशक्त माध्यम होती है हमारी मातृभाषा. ऐसे ही भारत की एक और मातृभाषा है, गौरवशाली तेलुगू भाषा. 29 अगस्त तेलुगू दिवस मनाया जायेगा. आप सभी को तेलुगू दिवस की बहुत-बहुत बधाई.'

12:19 PM (2 years ago )

15 अगस्त के दौरान देखा देश का सामर्थ्य-PM

Mann Ki Baat Live Updates: "इस बार 15 अगस्त के दौरान देश ने 'सबका प्रयास' का सामर्थ्य देखा. सभी देशवासियों के प्रयास ने 'हर घर तिरंगा अभियान' को वास्तव में 'हर मन तिरंगा अभियान' बना दिया. तिरंगे के साथ सेल्फी पोस्ट करने में भी इस बार देशवासियों ने नया रिकॉर्ड बना दिया."
 

12:11 PM (2 years ago )

मेडल विजेताओं से की बात

Mann Ki Baat Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 104वें एपिसोड के दौरान चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों को बधाई दी. साथ ही उनसे बातचीत भी की है.

12:05 PM (2 years ago )

युवा खेल में लगातार सफलता पा रहे हैं

Mann Ki Baat Live Updates: पीएम मोदी ने कहा, 'खेल एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमारे युवा लगातार नई सफलताएं हासिल कर रहे हैं. चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. हमारे खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 गोल्ड मेडल थे. आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि 1959 से लेकर अब तक जितने भी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए हैं, उनमें जीते सभी मेडल्स को जोड़ भी दें तो ये संख्या 18 तक ही पहुंचती है.'

12:02 PM (2 years ago )

जेपी नड्डा और धामी ने सुनी मन की बात

Mann Ki Baat Live Updates:  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में पीएम मोदी के मन की बात सुनी.

11:26 AM (2 years ago )

जी20 में जनभावना सबसे आगे-पीएम

Mann Ki Baat Live Updates: प्रधानमंत्री ने कहा, 'अगले महीने होने वाली जी20 समिट के लिए भारत तैयार है. इसमें हिस्सा लेने के लिए 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आ रहे हैं. अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत ने जी20 को और ज्यादा इन्क्लुसिव फोरम बनाया है. भारत के निमंत्रण पर ही अफ्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. जी20 की हमारी प्रेसिडेंसी पीपुल्स प्रेसिडेंसी है, जिसमें जनभावना की भावना सबसे आगे है.'

11:21 AM (2 years ago )

चंद्रयान 3 की सफलता पर सुनाई कविता

Mann Ki Baat Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन चंद्रयान 3 की सफलता पर एक कविता सुनाई. 

'आसमान में सिर उठाकर
घने बादलों को चीरकर
रोशनी का संकल्प लें
अभी तो सूरज उगा है.

दृढ़ निश्चय के साथ चलकर
हर मुश्किल को पार कर
घोर अंधेरे को मिटाने
अभी तो सूरज उगा है.'

11:17 AM (2 years ago )

'मिशन चंद्रयान नारी शक्ति भी जीवंत उदाहरण' 

Mann Ki Baat Live Updates: पीएम मोदी ने कहा, '23 अगस्त को भारत ने, भारत के चंद्रयान ने यह साबित कर दिया है कि संकल्प के सूरज चांद पर भी उगते हैं. इस मिशन का एक पक्ष ऐसा भी रहा जिसकी आज मैं आप सबके साथ चर्चा करना चाहता हूं. आपको याद होगा कि इस बार मैंने लाल किले से कहा था कि हमें वीमेन लेड डेवलपमेंट को आगे बढ़ाना है. भारत का मिशन चंद्रयान नारी शक्ति का भी जीवंत उदाहरण है. इस पूरे मिशन में अनेकों वीमेन साइंटिस्ट सीधे तौर पर जुड़ी रहीं. इन्होंने अलग-अलग सिस्टम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, प्रोजेक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी संभाली. भारत की बेटियां अब अनंत अंतरिक्ष में भी योगदान दे रही हैं. आज हमारे सपने भी बड़े हैं और प्रयास भी बड़े हैं.'

11:12 AM (2 years ago )

सावन में दो बार मन की बात

Mann Ki Baat Live Updates: प्रधानमंत्री ने कहा, "अगस्त एपिसोड में आपका स्वागत है. मुझे याद नहीं कि कभी ऐसा हुआ हो कि सावन महीने में दो बार मन की बात हुआ है. सावन यानी महाशिव का महीना. चंद्रयान को चंद्रमा पर पहुंचे तीन दिन से ज्यादा का समय हो रहा है. यह सफलता इतनी बड़ी है कि इसकी जितनी चर्चा हो, उतना कम है. आसमान में सिर उठाकर, घने बादलों को चीरकर, रोशनी का संकल्प लेकर, अभी तो सूरज उगा है."

11:10 AM (2 years ago )

Mann Ki Baat Live Updates: यहां सुने 'मन की बात'

ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप

11:01 AM (2 years ago )

30 जुलाई को हुआ था 103वें एपिसोड का प्रसारण 

Mann Ki Baat Live Updates: 'मन की बात' कार्यक्रम के 103वें एपिसोड का प्रसारण 30 जुलाई को हुआ था. 103वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर बात की थी. मन की बात कार्यक्रम की शुरू 3 अक्टूबर, 2014 को हुई थी. 30 अप्रैल 2023 मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का प्रसारण हुआ था.

10:58 AM (2 years ago )

'मेरी माटी मेरा देश' अभियान 

Mann Ki Baat Live Updates: पीएम मोदी ने पिछले महीने 30 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम के 103वें एपिसोड को संबोधित किया था. संबोधन में पीएम मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं को लेकर चिंता व्यक्त की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि 'मैंने पिछले साल लाल किले से अगले 25 वर्षों के अमृतकाल के लिए 'पंच प्राण' की बात कही थी. 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में हिस्सा लेकर हम 'पंच प्राणों' को पूरा करने की शपथ भी लेंगे.' 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag