score Card

IPL Auction 2024 Live: IPL की नीलामी हुई खत्म, कुल 72 खिलाड़ियों पर लगाई गई बोली, पैट कमिंस-मिचेल स्टार्क ने तोड़े रिकॉर्ड

IPL Auction 2024: आज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन दुबई में शुरू होने जा रहा है. कुल 10 टीमों के बीच ऑक्शन टेबल पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऑक्शन के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है.

Tuesday, 19 December 2023

IPL Auction 2024 Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हुई. इस नीलामी में सभी 10 टीमों ने कुल 72 खिलाड़ियों को खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

21:16 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: नीलामी खत्म

इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी खत्म हो चुकी है. इस मिनी ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी थी. हालांकि, उनमें से केवल 72 खिलाड़ियों पर ही बोली लगाई गई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा.

इस नीलामी में 6 खिलाड़यों पर 10 करोड़ या उससे ऊपर की बोली लगी. वहीं, 39 खिलाड़ी करोड़पति बन गए है. भारत की तरफ से हर्षल पटेल नीलामी में सबसे महंगे बिके, हर्षल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा. वहीं इस नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी रहे, समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया.

21:07 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: इन खिलाड़ियों को भी मिल गए खरीददार

नीलामी के आखिरी राउंड में साउथ अफ्रीका के नांद्रे बर्गर को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा. वहीं भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी साकिब हुसैन को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा. इसके अलावा अरावले अवनीश को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा. वहीं स्वप्निल सिंह को पंजाब ने 20 लाख रुपए और शिवालिक शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

21:00 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: गस एटकिंसन को कोलकाता ने खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गस एटकिंसन को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 1 करोड़ में अपनी टीम से जोड़ा है.

20:57 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: दिल्ली ने शाई होप को खरीदा

नीलामी के आखिरी राउंड में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप भी बिक गए. होप को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपए में खरीदा.

20:55 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: मुंबई ने मोहम्मद नबी को खरीदा

अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी की बोली 1 करोड़ 50 लाख से शुरू हुई और पहली ही बोली में मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनके बेस प्राइस में खरीद लिया.

20:53 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: लखनऊ ने अरशद खान को खरीदा

पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले अरशद खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है.

20:51 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: लॉकी फर्ग्यूसन को RCB ने खरीदा

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन को उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा.

20:50 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: मुजीब उर रहमान को कोलकाता ने खरीदा

बांग्लादेशी खिलाड़ी मुजीब उर रहमान की बोली 2 करोड़ से शुरू हुई और उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स ने उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा.

20:46 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: राइली रूसो को दिल्ली ने खरीदा

राइली रूसो की बोली 2 करोड़ से शुरू हुई, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच रूसों को लेकर रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, लेकिन आखिर में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी और रूसों को 6 करोड़ में खरीदा.

20:43 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: मनीष पांडे को कोलकाता ने खरीदा

नीलामी के अंतिम चरण में भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे को उनके बेस प्राइज 50 लाख रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. वहीं करुण नायर को कोई खरीददार नहीं मिला.

20:21 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: ब्रेक

अगला सेट बस कुछ ही देर में शुरू होगा, सभी टीमों को अपनी पसंद के खिलाड़ियों का नाम देने के लिए कहा गया है.

20:20 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: अंशुल कंबोज को मुंबई ने खरीदा

एक्सेलरेटर राउंड में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. इसमें अनकैप्ड युवा खिलाड़ी अंशुल कंबोज को 20 लाख की बेस प्राइस में मुंबई इंडियंस ने खरीदा.

20:15 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: रोबिन मिंज को गुजरात ने खरीदा

झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज के लिए कई टीमों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई. लेकिन आखिर में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी को 3.60 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

20:11 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: विश्वनाथ प्रताप सिंह को पंजाब ने खरीदा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, को 20 लाख की बेस प्राइस में पंजाब किंग्स ने खरीदा. वहीं शशांक सिंह और तनय त्यागराजन को 20 लाख की बेस प्राइस में पंजाब किंग्स ने खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया.

20:08 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: आशुतोष शर्मा को पंजाब ने खरीदा

भारतीय खिलाड़ी आशुतोष शर्मा को 20 लाख के बेस प्राइस में पंजाब किंग्स ने खरीद कर अपने खेमे में शामिल किया.

20:00 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: सुमित कुमार को दिल्ली ने खरीदा

भारतीय ऑलराउंडर सुमित कुमार की बोली 20 लाख से शुरू हुई, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई और आखिर में दिल्ली ने सुमित को 1 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

19:52 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: नुवान तुषारा को मुंबई ने खरीदा

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा पर मुंबई इंडियंस ने बड़ा दांव लगाया. 50 लाख बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी को मुंबई ने 4.80 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है. 

वहीं मुंबई ने अनकैप्ड ऑलराउंडर नमन धीर को भी 20 लाख रुपए में खरीदा है.

19:48 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: झाय रिचर्डसन को दिल्ली ने खरीदा

नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का दबदबा साफ़ नजर आ रहा है. स्पेंसर जॉनसन को जहां गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं झाय रिचर्डसन को दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

19:44 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: मुस्तफिजुर रहमान को चेन्नई ने खरीदा

बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को उनकी बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में शामिल कर लिया है.

19:42 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: स्पेंसर जॉनसन गुजरात ने खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्पेंसर जॉनसन की बोली 50 लाख से शुरू हुई, कोलकाता और गुजरात के बीच उन्हें लेकर रोमांचक लड़ाई देखने को मिली, इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स गेम में आई. लेकिन अंत में स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

19:32 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: लखनऊ ने डेविड विली को 2 करोड़ खरीदा

बता दें कि नीलामी के अंतिम राउंड में भी कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. इस बीच इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है.

19:30 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: RCB ने टॉम कर्रन को खरीदा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कर्रन को 1 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा. टॉम सैम कर्रन के भाई हैं और पहले भी IPL में खेल चुके हैं.

19:27 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: रासी वैन डर डुसेन को नहीं मिला खरीददार

साउथ अफ्रीका के मध्य क्रम के बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन को खरीदने में किसी भी टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इस तरह रासी वैन डर डुसेन अनसोल्ड रहे.

19:25 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: एश्टन टर्नर को लखनऊ ने खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन टर्नर की बोली 1 करोड़ रुपए से शुरू हुई और उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 करोड़ रुपए में खरीद कर अपने खेमे में शामिल किया है.

19:22 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: शेरफेन रदरफोर्ड को कोलकाता ने खरीदा

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 1 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया.

19:08 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024: अंतिम पड़ाव में पहुंची नीलामी, जानिए अभी तक क्या-क्या हुआ

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. अब तक ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. वहीं हर्षल पटेल सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे. हर्षल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. इसके अलावा समीर रिजवी सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे. समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

18:48 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. 20 लाख की बेस प्राइज वाले कई खिलाड़ी 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत में बिके हैं. 

* शुभम दुबे - 5.80 करोड़ रुपए, राजस्थान रॉयल्स.
* समीर रिजवी - 8.40 करोड़ रुपए, चेन्नई सुपर किंग्स.
* शाहरुख खान - 7.40 करोड़ रुपए, गुजरात टाइटंस.
* कुमार कुशाग्र - 7.20 करोड़ रुपए, दिल्ली कैपिटल्स.
* यश दयाल - 5 करोड़ रुपए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर.

18:41 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024: मनिमरन सिद्धार्थ को लखनऊ ने 2.40 करोड़ में खरीदा

अंडर-19 स्टार मनिमरन सिद्धार्थ पर भी नीलामी में पैसों की बारिश हुई. सिद्धार्थ की बेस प्राइज 20 लाख रुपए थी. इस अनकैप्ड युवा खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा.

18:39 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024: रसिख सलाम और मानव सुथार बेस प्राइज में बिके

तेज गेंदबाज रसिख डार सलाम को दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी बेस प्राइज 20 लाख रुपए में अपने खेमे में शामिल कर लिया है. वहीं मानव सुथार को गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

18:37 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024: गुजरात टाइटंस ने कार्तिक त्यागी को 60 लाख रुपए में खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 60 लाख रुपए में ही अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.

18:34 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024: गुजरात ने सुशांत मिश्रा को 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा

अनकैप्ड युवा खिलाड़ी सुशांत मिश्रा पर गुजरात टाइटंस ने दिल खोलकर बोली लगाई. 20 लाख की बेस प्राइज वाले सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

18:31 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024: यश दयाल RCB ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा

पिछले सीजन गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले लेफ्ट आर्म के तेज गेंदबाज यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा. यश दयाल कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह के सामने आखिरी ओवर में पांच छक्के खाकर सुर्खियों में आए थे.

18:28 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024: कुमार कुशाग्र को दिल्ली ने खरीदा

झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 19 वर्षीय कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया. इस खिलाड़ी के लिए दिल्ली ने जमकर बोली लगाई.

18:26 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024: कोहलर कैडमोर 40 लाख और रमनदीप को मिले 20 लाख

इंग्लैंड के युवा अनकैप्ड खिलाड़ी टॉम कोहलर कैडमोर को राजस्थान रॉयल्स ने उनकी बेस प्राइज 40 लाख रुपए में खरीदा. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने रमनदीप सिंह को 20 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

17:58 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: रमनदीप सिंह को कोलकाता ने खरीदा

रमनदीप सिंह की बेस प्राइस 20 रुपए थी, रमनदीप को कोलकाता नाईट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

17:51 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: शाहरुख खान को गुजरात ने खरीदा

शाहरुख खान की बेस प्राइस 40 लाख है. शाहरुख के लिए पहली बोली गुजरात टाइटंस ने शुरू की, इसके बाद पंजाब किंग्स भी गेम में आई. दोनों में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. आखिर में गुजरात ने बाजी मारते हुए 7 करोड़ 40 लाख खर्च कर शाहरुख को अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

17:44 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार

मोहम्मद अरशद खान, सरफराज खान, राज अंगद बावा, विवरांत शर्मा और अतीत सेठ इन खिलाड़ियों की बेस प्राइस 20 लाख है. लेकिन किसी भी टीम ने इन खिलाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

17:42 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: KKR ने अंगक्रिश रघुवंशी को तो LSG अर्शिन कुलकर्णी को खरीदा

अनकैप्ड खिलाड़ी अंगक्रिश रघुवंशी और अर्शिन कुलकर्णी अपनी बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदे गए. अंगक्रिश रघुवंशी को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 लाख रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

वहीं अर्शिन कुलकर्णी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपए खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया.

17:38 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार

रोहन कुन्नुम्मल, सौरव चौहान, प्रियांश आर्य और मनन वोहरा इन खिलाड़ियों की बेस प्राइस 20 लाख है. लेकिन किसी भी टीम ने इन खिलाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

17:36 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: समीर रिजवी को चेन्नई ने खरीदा

20 वर्षीय समीर रिजवी IPL 2024 की नीलामी में मालामाल हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को 8.40 करोड़ में खरीदा. समीर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

17:24 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: शुभम दुबे को राजस्थान ने खरीदा

घरेलू क्रिकेट में विदर्भ टीम के लिए खेलने वाले मध्य क्रम बल्लेबाज शुभम दुबे पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव खेला है. राजस्थान ने शुभम दुबे को 5 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है.

17:15 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: ब्रेक के बाद नीलामी फिर से शुरू

नीलामी के अगले राउंड की शुरुआत हो गई है. ब्रेक के बाद पहली बोली भारतीय खिलाड़ी शुभम दुबे पर लग रही है. शुभम की बेस प्राइस 20 लाख रुपए है.

16:56 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: अब अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

अब अनकैप्ड खिलाड़ियों का सेट आने वाला है, इस सेट में शाहरुख खान, सरफराज खान, राज बावा, हृतिक शौकीन, विवंत शर्मा समेत कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.

16:29 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: IPL 2024 ऑक्शन के अभी तक के सबसे महंगे टॉप 5 खिलाड़ी

* मिचेल स्टार्क - 24.75 करोड़ रुपए - कोलकाता नाईट राइडर्स
* पैट कमिंस - 20.50 करोड़ रुपए - सनराइजर्स हैदराबाद
* डेरिल मिचेल - 14 करोड़ रुपए - चेन्नई सुपर किंग्स
* हर्षल पटेल - 11.75 करोड़ रुपए - पंजाब किंग्स
* अल्जारी जोसेफ - 11.50 करोड़ रुपए - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

16:18 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: ब्रेक जारी है

कैप्ड खिलाड़ियों की बोली लग चुकी है और अभी ब्रेक जारी है.

16:11 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: तबरेज और मुजीब को भी अनसोल्ड रहे

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला, वे अनसोल्ड रहे.

इसके अलावा न्यूजीलैंड के गेंदबाज ईश सोढ़ी की बेस प्राइस 75 लाख रुपए थी. उन्हें भी कोई खरीददार नहीं मिला, वे भी अनसोल्ड रहे.

वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाज मुजीब उर रहमान की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी, उन्हें भी कोई खरीददार नहीं मिला, वे भी अनसोल्ड रहे.

16:05 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: आदिल रशीद को नहीं मिला खरीददार

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को भी कोई खरीददार नहीं मिला. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी.

इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाड़ी वकार सलामखिल की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. लेकिन उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. सलामखिल अनसोल्ड रहे.

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अकील हुसैन को भी कोई खरीददार नहीं मिला.

16:00 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: मदुशंका को मुंबई ने 4.60 करोड़ रुपए में खरीदा

श्रीलंका के गेंदबाज दिलशान मदुशंका की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. मदुशंका पर पहली बोली लखनऊ ने लगाई. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने बोली लगान शुरू किया. आखिर में मदुशंका को मुंबई ने 4.60 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.

15:57 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: हैदराबाद ने जयदेव उनादकट को खरीदा

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. उन उनादकट पर पहली बोली सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स भी मैदान में आ गई. लेकिन आखिर में हैदराबाद ने बाजी मारी. हैदराबाद ने जयदेव को 1.60 करोड़ रुपए में खरीद कर अपने खेमे में शामिल कर लिया.

15:51 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: स्टार्क ने कमिंस को छोड़ा पीछे, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. मुंबई और दिल्ली के बीच 9.60 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई गई. इसके बाद गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राडइर्स ने बोली लगाना शुरू किया.

आखिर में कोलकाता ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात और कोलकाता के बीच लंबी लड़ाई चली. इसके बाद गुजरात ने आखिरी बोली 24.50 करोड़ रुपए की लगाई. लेकिन कोलकाता ने इससे ज्यादा की बोली लगाते हुए स्टार्क को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.

15:35 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा

भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.40 करोड़ में खरीदा. शिवम मावी को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी 6.20 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई थी. लेकिन आखिर में लखनऊ ने बाजी मारते हुए मावी को अपने खेमे में शामिल कर लिया.

15:31 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: उमेश यादव को गुजरात टाइटंस ने खरीदा

भारतीय गेंदबाज उमेश यादव की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. उमेश खरीदने के लिए शुरू में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच लड़ाई हुई. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स भी गेम में आई. लेकिन में बाजी गुजरात ने मारी. गुजरात टाइटंस ने उमेश यादव को 5.80 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

15:27 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: अल्जारी जोसेफ को बैंगलोर ने 11.50 करोड़ में खरीदा

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए थी. जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा. जोसेफ को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11.25 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई. लेकिन आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मारते हुए अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

15:25 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: फर्ग्यूसन अनसोल्ड रहे

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. इस तरह फर्ग्यूसन अनसोल्ड रहे.

15:24 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: कोलकाता ने चेतन साकरिया को खरीदा

भारत के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. साकरिया को कोलकाता नाईट राइडर्स ने बेस प्राइस पर खरीदा.

15:22 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: अनसोल्ड रहे जोश इंग्लिश और कुसल मेंडिस

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश अनसोल्ड रहे. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी.

इसके अलावा श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंडिस को भी कोई खरीददार नहीं मिला. मेंडिस की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी.

15:20 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: केएस भरत और स्टब्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा.

इसके अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

15:17 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: फिलिप साल्ट नहीं मिला खरीददार

अगले राउंड की बोली शुरू हो चुकी है. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप साल्ट पर बोली लग रही है. उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. फिलिप साल्ट अनसोल्ड रहे.

15:13 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: इन चार खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार

अगर अभी तक की नीलामी पर नजर डालें तो चार खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ अनसोल्ड रहे. स्मिथ के साथ-साथ मनीष पांडे, करुण नायर और राइली रूसो को भी कोई खरीददार नहीं मिला.

15:07 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: इन खिलाड़ियों को खरीदा गया

वहीं अगर अब तक की नीलामी की बात करीं तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 खिलाड़ियों को खरीदा है. चेन्नई ने डेरिल मिशेल को 14 करोड़ रुपए, रचिन रवींद्र को 1.80 करोड़ रुपए, वहीं शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 3 खिलाड़ी खरीदे हैं. हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए, ट्रेविस हेड को 6.80 करोड़ रुपए, वहीं वानिंदु हसरंगा को 1.50 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया.

पंजाब ने क्रिस वोक्स और हर्षल पटेल को खरीदा. पंजाब ने क्रिस वोक्स को 4.2 करोड़ रुपए और हर्षल 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने रोवमैन पॉवेल पर दांव खेलते हुए 7.4 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक 4 करोड़ रुपए में और मुंबई इंडियंस ने गेराल्ड कोएट्जी को 5 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने खेमे में शामिल किया.

14:52 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: क्रिस वोक्स को पंजाब ने 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. वोक्स पर पहली बोली कोलकाता नाईट राइडर्स ने लगाई. लेकिन आखिर में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी. पंजाब ने क्रिस वॉक्स को 4.20 करोड़ रुपए में खरीद कर अपने खेमे में शामिल किया.

14:47 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: डेरिल मिशेल को चेन्नई ने खरीदा

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए थी. मिशेल पर पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई. इसके बाद पंजाब किंग्स ने बोली लगाना शुरू किया. इसके बाद चेन्नई ने बोली लगाना शुरू कर दिया. आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारते हुए मिशेल को खरीद लिया. चेन्नई ने मिशेल को 14 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

14:29 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने खरीदा

भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. हर्षल पर पहली बोली गुजरात टाइटंस ने लगाई. गुजरात के बाद पंजाब किंग्स भी मैदान में आई. गुजरात और पंजाब के बीच आखिरी तक लड़ाई जारी रही. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बोली लगाना शुरू कर दिया. लेकिन आखिर में पंजाब किंग्स ने बाजी मार ली. पंजाब ने हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया.

14:21 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: गेराल्ड कोएट्जी को मुंबई ने खरीदा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी की बोली 2 करोड़ से शूरू हुई और चेन्नई सुपर किंग ने पहली बोली लगाई, जिसके बाद मुंबई इंडियंस मैदान में आई. लखनऊ सुपर जायंट्स भी लड़ाई में शामिल हुई. लेकिन आखिर में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी और 5 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने खेमे  में शामिल कर लिया.

14:17 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में खरीदा

पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

14:08 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: अजमतुल्लाह उमरजई को गुजरात ने खरीदा

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के आलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई की बोली उनकी बेसप्राइज 50 लाख शुरू हुई और गुजरात टाइटंस ने उन्हें उनकी बेस प्राइस में ही अपने खेमे में शामिल कर लिया.

14:05 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: चेन्नई सुपर किंग्स को शार्दुल को 4 करोड़ रुपए में खरीदा

शार्दुल ठाकुर की नीलामी उनके बेस प्राइस 2 करोड़ से शुरू हुई और चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल पर पहली बोली लगाई. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद मैदान में आई, लेकिन आखिर मरण चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ में शार्दुल को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया.

14:02 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: रचिन रवींद्र को दिल्ली ने खरीदा

दूसरे आलराउंडर रचिन रवींद्र की बोली 50 लाख से शुरू हुई, पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइस से शुरू की. उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बोली को आगे बढाया. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बाद पंजाब किंग्स बीच में कूद पड़ी, लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ 80 लाख में रचिन रवींद्र को खरीदा.

13:58 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: वानिंदु हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा की बोली 1 करोड़ 50 लाख से शुरू हुई और सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बोली लगाई, हैदराबाद ने हसरंगा को उनकी बेस प्राइस में टीम में शामिल किया.

13:56 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: दूसरे सेट की बोली शुरू

दूसरे सेट में कैप्ड आल-राउंडर की नीलामी शुरू हो गई है.

13:44 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: मनीष पांडे और करुण नायर रहे अनसोल्ड

भारतीय खिलाड़ी करुण नायर और मनीष पांडे को कोई खरीददार नहीं मिला. करुण नायर की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी.

वहीं मनीष पांडे की बेस प्राइस भी 50 लाख रुपए थी. अब अगले सेट से पहले एक छोटा सा ब्रेक लिया गया है.

13:41 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड को खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड की बेसप्राइस 2 करोड़ रुपए थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने हेड पर बोली की शुरुआत की. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी हेड दाम लगाया. चेन्नई ने आखिरी बोली 6.60 करोड़ रुपए की लगाई और फिर कीमत नहीं बधाई. लेकिन इसके बाद हेड सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद कर अपने खेमे में शामिल कर लिया. हैदराबाद ने हेड को 6.80 करोड़ रुपए खर्च कर खरीदा.

13:33 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: हैरी ब्रूक को दिल्ली ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा

हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. ब्रूक की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. ब्रूक को राजस्थान रॉयल्स भी खरीदना चाह रही थी. वह आखिर तक बोली में रही, लेकिन 3.80 करोड़ रुपए के बाद उसने दाम नहीं बढ़ाया.

13:29 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: अनसोल्ड रहे राइली रूसो

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रूसो अनसोल्ड रहे. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. अब इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर बोली लगाई जा रही है. ब्रूक की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है.

13:27 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा

IPL नीलामी की पहली बोली वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल पर लगी. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस से 7 गुना ज्यादा रुपए खर्च कर खरीदा. राजस्थान ने पॉवेल को 7.40 करोड़ रुपए में खरीदा. पॉवेल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था.

13:22 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: रोवमैन पॉवेल पर लगाई जा रही पहली बोली

बता दें कि पहले सेट में बल्लेबाजों पर बोली लगाई जा रही है. पहली बोली रोवमैन पॉवेल पर लग रही है. पॉवेल की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है.

13:20 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: IPL नीलामी की शुरुआत हुई

IPL 2024 की मिलामी की शुरुआत हो चुकी है. अरुण कुमार धूमल को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है. सभी फ्रेंचाइजी के लोग कोकाकोला एरिना में पहुंच चुके हैं. अब से कुछ देर बाद पहली बोली लगाई जाएगी.

13:17 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: गौतम गंभीर के साथ नजर आए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत और गौतम गंभीर नीलामी से ठीक पहले एकसाथ नजर आए. गंभीर के साथ-साथ पंत भी दुबई पहुंच चुके हैं. वे दोनों लखनऊ सुपर जायंट्स के चेयरपर्सन संजीव गोयनका के साथ नजर आए. लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक्स पर एक तस्वीर साझा की है.

13:16 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: कुछ देर में होगी IPL नीलामी की शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी की शुरुआत कुछ देर में होगी. इसके पहले सेट में करुण नायर, मनीष पांडे, हैरी ब्रूक, ट्रेविस हेड, रोवमैन पॉवेल, राइली रूसो और स्टीव स्मिथ मौजूद हैं. इसमें हैरी ब्रूक, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और राइली रूसो की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है.

13:12 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में हैं 31 करोड़ रुपए

चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने आधिकारिक X हैंडल पर वेन्यू की फोटो शेयर की है. टीम को नीलामी में कुल 6 खिलाड़ी खरीदने हैं, जिसमें से 3 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में कुल 31.4 करोड़ रुपए है.

13:05 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: KKR के लिए गौतम गंभीर लेंगे ऑक्शन में हिस्सा

कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से गौतम गंभीर इस नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं. गंभीर दुबई पहुंच चुके हैं. गंभीर की काफी लंबे समय के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स में वापसी हुई है. कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को विदेशी तेज गेंदबाज और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की आवश्यकता है. कोलकाता नाईट राइडर्स के पर्स में 32.7 करोड़ रुपए हैं.

12:58 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तय किए टॉप 4 बल्लेबाज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी से ठीक पहले एक अपडेट दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार RCB ने टॉप 4 का बैटिंग ऑर्डर अभी से तय कर लिया है. जिसमें विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पर्स में कुल 23.25 करोड़ रुपए हैं. इन पैसों से उसे 6 खिलाड़ी खरीदने हैं, जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है. 

12:53 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: IPL ने शेयर किया वीडियो

IPL ने नीलामी से ठीक पहले सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दुबई के कोकाकोला एरीना का नजारा नजर आ रहा है. ऑक्शन का आयोजन यहीं होना है. इसकी शुरुआत दोपहर 1:00 बजे से होगी. ऐसा पहली बार है जब ऑक्शन भारत से बाहर आयोजित किया जा रहा है.

12:49 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: मुंबई को खरीदने है 6 खिलाड़ी जिसमें 2 विदेशी भी शामिल

मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है. हार्दिक ने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया है. हार्दिक की वापसी के साथ ही उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई है. रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से हटा दिया गया है. मुंबई इंडियंस नीलामी में करीब 17.75 करोड़ रुपए खर्च करेगी. उसे 6 खिलाड़ी खरीदने हैं. इसमें 2 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

12:46 PM (2 years ago )

IPL Auction 2024 Live: नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी

IPL 2024 की नीलामी में कुल 333 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 214 भारतीय खिलाड़ी और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी में अधिकतम 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे. इन 77 खिलाड़ियों पर 262.95 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag