score Card

Mizoram Election results 2023 Live: मिजोरम में ZPM को मिला बहुमत, 40 में से 25 सीटों पर की जीत दर्ज... CM जोरमथांगा अपनी सीट से हारे

Mizoram Election 2023 Live: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 7 नंवबर को मतदान किया गया था, जिसके बाद आज सुबह 8 बजे से 40 सीटों के लिए वोटिंग की गिनती शुरू हो गई है. इससे पहले देश के अन्य चार राज्यों में मतदान की गिनती हो चुकी है. जहां चार में से तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बहुमत से बनी है और तेलंगाना में कांग्रेस ने अपना दबदबा बनाया है.

Monday, 04 December 2023

Mizoram Election 2023: 40 विधानसभा सीटों वाले राज्य मिजोरम में आज वोटिंग की गिनती शुरू हो गई है. इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा के रिजल्ट 3 दिसंबर को सामने आए हैं. पांचों राज्यों की वोटिंग की गिनती एक साथ ही होनी थी. मिजोरम की काउंटिंग टाल दी गई थी. बता दें कि अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्यभर में महिलाओं समेत करीब 4000 से अधिक कर्मचारी-अधिकारियों को लगाया गया है. यह अधिकारी सुबह 8 बजे से वोटिंग की गिनती शुरु होने से पहले ही 13 केंद्रों पर तैनात कर दिए गए हैं. 

क्या बदलेगी सत्ता या जोरमथांगा करेंगे वापसी? 

मिजोरम विधानसभा चुनाव में इस बार यह देखना रौचक होगा कि एमएनएफ के जोरमथांगा बचा पाते हैं या फिर राज्य के पूर्व आईपीएस लालदुहोमा की नेतृत्व वाली पार्टी जोरम पिपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) कोई नया समीकरण बनाती है. वहीं, दूसरी ओर मिजोरम के मुख्यमंत्री और मिजो नेशनल फ्रंट के अध्यक्ष जोरमथांगा ने त्रिशंकु लड़ाई को खारिज करते हुए अपने दम पर सत्ता में वापसी करने की बात कही है. वहीं, कांग्रेस इस बार कई गारंटियों के साथ मिजोरम के चुनावी मैदान में उतरी है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष लालसावता ने कहा कि इस बार जनता का हमें अपार समर्थन मिल रहा है. इसलिए राज्य में हम सरकार बनाने जा रहे हैं. 

14:06 PM (2 years ago )

मिजोरम में ZPM को मिला स्पष्ट बहुमत

मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) को स्पष्ट बहुमत मिल गया है, पार्टी ने 40 में से 25 सीटें जीत ली हैं और 2 सीट पर लीड बनाकर चल रही है. दूसरी ओर सत्तारूढ़ पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) 7 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और 3 सीटों पर लीड लेकर चल रही है. भाजपा ने भी पिछली बार के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो स्थानों से जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस अभी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. 

13:53 PM (2 years ago )

मिजोरम के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें त्रिशंकु की उम्मीद थी

मिजोरम के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वनलालहुमुआका ने कहा कि, पहले मैंने कहा था कि लोगों को त्रिशंकु विधानसभा की उम्मीद थी लेकिन नतीजों को देखने के बाद यह थोड़ा अप्रत्याशित है. लेकिन हम इसे स्वीकार करते हैं और हम लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं. जेपी नड्डा और पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी मिजोरम में बहुत आगे बढ़ रही है. 2018 में हमें केवल 1 सीट मिली थी लेकिन अब हमें 3 सीटें मिलने वाली हैं, हम पहले ही 2 सीटें हासिल कर चुके हैं. 

12:24 PM (2 years ago )

मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है: लालडुहोमा

जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालडुहोमा ने कहा कि मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. हमें निवर्तमान सरकार से यही विरासत मिलने वाली है. हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है और इसके लिए हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाएंगे. 

11:26 AM (2 years ago )

जोरम पीपुल्स मूवमेंट के कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

ZPM के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राज्य चुनाव में पार्टी द्वारा आरामदायक बढ़त दर्ज करने के बाद सेरछिप में जश्न मनाना शुरू कर दिया. जेडपीएम ने 2 सीटें जीतीं हैं और कुल 40 सीटों में से 24 पर आगे चल रही है. 

11:02 AM (2 years ago )

मुझे यही उम्मीद थी: जेडपीएम सुप्रीमो

जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालडुहोमा ने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं है, क्योंकि मुझे यही उम्मीद थी. पूरे नतीजे आने दीजिए... गिनती की प्रक्रिया जारी है.

10:12 AM (2 years ago )

ZPM को मिला बहुमत, एमएनएफ 9 सीटों पर आगे

सभी 40 सीटों पर के पर आयोग ने जारी किए रुझान, ZPM (ज़ोरम पीपल्स मूवमेंट) आराम से आधे का आंकड़ा पार कर गई, 1 सीट पर जीत के साथ 25 सीटों पर आगे चल रही है. 

09:58 AM (2 years ago )

रुझानों में जेडपीएम ने छूआ जादुई आंकड़ा, 22 सीटों पर बनाई बढ़त

मिजोरम चुनाव पर वोटिंग की गिनती जारी है, रुझानों में जेडपीएम ने 22 सीटों पर बढ़त बनाई है. 

09:42 AM (2 years ago )

ZPM ने रुझानों में 12 सीटों पर बनाई बढ़त

2 सीटों पर आगे चल रही है, सत्तारूढ़ MNF 8 सीटों पर, कांग्रेस 2 सीटों पर और बीजेपी 1 सीट पर आगे चल रही है

09:33 AM (2 years ago )

शुरुआती रुझानों में ZPM बहुमत की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है

EC के शुरुआती रुझानों में ZPM (ज़ोरम पीपल्स मूवमेंट) 7 सीटों पर और सत्तारूढ़ MNF (मिज़ो नेशनल फ्रंट) 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. 

09:30 AM (2 years ago )

MNF और ZPM का शुरुआती रुझानों में दिखा जलवा

मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) 5 सीटों पर आगे चल रही है जबकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) 3 सीटों पर बढ़त बनाई है. 

09:20 AM (2 years ago )

ZPM और MNF तीन-तीन सीटों पर आगे चल रही हैं

ZPM (ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट) और सत्तारूढ़ MNF (मिज़ो नेशनल फ्रंट) प्रत्येक 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

09:17 AM (2 years ago )

डाक मतपत्रों के बाद अब ईवीएम के पहले दौर की गिनती शुरू

Aizawl: वोटिंग के बीच डिप्टी कमिश्नर नाज़ुक कुमार ने कहा कि हमने सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों के साथ शुरुआत की. अब हमने ईवीएम के पहले दौर से शुरुआत की है. सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास 12 मतगणना हॉल हैं. हमारे पास सबसे अंदरूनी घेरे में सीएपीएफ और बाहरी घेरे में राज्य पुलिस तैनात है.

09:14 AM (2 years ago )

रुझानों में इन पार्टियों को मिली बढ़त

 ZPM (ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट) 2 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सत्तारूढ़ MNF, बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर आगे चल रही है. 

09:08 AM (2 years ago )

EC के रुझानों में बीजेपी और जेडएनपी 1-1 सीट पर आगे चल रही हैं

09:06 AM (2 years ago )

EC रुझान के मुताबिक, बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है

08:42 AM (2 years ago )

ईवीएम को बाहर लाने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचे अधिकारी

डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम से डाले गए वोटों की गिनती शुरू होती है. आइजोल गवर्नमेंट कॉलेज के एक मतगणना केंद्र का दृश्य, जहां ईवीएम को बाहर लाने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम का ताला खोल दिया गया था. 

08:13 AM (2 years ago )

आइजोल से मतगणना केंद्र का दृश्य आया सामने

मिजोरम चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है, देखें आइजोल में एक मतगणना केंद्र का दृश्य. 

08:09 AM (2 years ago )

मिजोरम चुनाव के लिए वोटों की गिनती हुई शुरु

07:20 AM (2 years ago )

जानें किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार मैदान में उतारे

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा है, बीजेपी ने मात्र 13 उम्मीदवार ही मैदान में उतारें हैं. साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी चार सीटों पर चुनाव लड़कर पूर्वोत्तर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया है. 

07:17 AM (2 years ago )

सेरछिप में मतगणना केंद्र पर तैयारियां हुई तेज

सेरछिप में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं, जहां मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी.

06:44 AM (2 years ago )

मिजोरम में थोड़ी देर में वोटिंग की गिनती होगी शुरु

आइजोल में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं, जहां मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरु होगी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag