score Card

12 अगस्त को शनि-अरुण का संगम, तीन राशियों पर बरसेगी तिजोरी भर देने वाली मेहरबानी

  12 अगस्त को शनि और अरुण का दुर्लभ संगम तीन राशियों के लिए खुशियों और दौलत का पैगाम लाने वाला है। इस संयोग से कारोबार, नौकरी और रिश्तों में तरक़्क़ी के दरवाज़े खुल सकते हैं, तिजोरी भर सकती है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Regional News: 12 अगस्त का दिन तीन राशियों के लिए किसी ईद की सुबह जैसा शुभ साबित हो सकता है। शनि और अरुण का यह दुर्लभ संगम ऐसे वक्त में बन रहा है जब किस्मत के दरवाज़े चौड़े खुल सकते हैं। ज्योतिषियों का मानना है कि इस संयोग से इन जातकों की तिजोरी पैसों से भर जाएगी। कारोबार, नौकरी और निवेश में अप्रत्याशित लाभ के मौके हाथ आएंगे। बस ज़रूरत है इस सुनहरे वक़्त को पहचानकर सही फ़ैसला लेने की।

कर्क राशि वालों के लिए यह संयोग बरसों से रुकी मंज़िल की तरफ़ बढ़ने का वक़्त है। लंबे समय से अटके काम अब मुकम्मल होने की राह पर हैं। अफ़सरों की नज़रों में आपका कद बढ़ेगा और मेहनत का इनाम मिलेगा। प्रमोशन का चांस भी बन सकता है।

रिश्तों में मिठास घुलेगी

कर्क जातक इस दौर में घर-परिवार में राहत महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ तालमेल बेहतर होगा और पुरानी शिकायतें ख़त्म होंगी। किसी ख़ास जगह घूमने का प्लान बन सकता है जो रिश्ते में ताज़गी लाएगा। दोस्तों से भी मज़बूत नाता रहेगा।

मौक़ों की बरसात होगी

वृश्चिक राशि के लिए यह संगम नए रास्ते खोलेगा। सामाजिक हलक़े में असर बढ़ेगा और अहम शख़्सियतों से मुलाक़ात फ़ायदा पहुंचाएगी। आय के कई नए ज़रिए मिल सकते हैं। कारोबारियों को नई डील मिलेगी और विद्यार्थियों को पढ़ाई में बड़ी सफलता मिल सकती है।

सपनों को पंख लगेंगे

वृश्चिक जातकों के लिए संचित धन में इज़ाफ़ा होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग्य साथ देगा। घर के बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा और माता-पिता के साथ रिश्ते मज़बूत होंगे। यह वक़्त मेहनत को सोने में बदलने का है।

कारोबार में तरक़्क़ी तय

कुंभ राशि के लोग अपने बिज़नेस को नए मुक़ाम तक ले जा सकते हैं। पुराना निवेश इस समय बड़ा मुनाफ़ा दे सकता है। पैतृक संपत्ति से भी लाभ के योग हैं। यह वक़्त आपकी आर्थिक मज़बूती को कई गुना बढ़ा सकता है।

मान-सम्मान में इज़ाफ़ा

कुंभ जातकों की सेहत में सुधार होगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपकी मीठी ज़बान समाज में आपकी पहचान को और ऊंचा करेगी। यह वक़्त अपनी काबिलियत को दिखाने और नाम कमाने का बेहतरीन मौक़ा है।

ज़िंदगी में नयी रौनक

तीनों राशियों के लिए 12 अगस्त का यह संगम एक नई ऊर्जा लेकर आ रहा है। मेहनत का सिला मिलेगा, रिश्ते मज़बूत होंगे और तिजोरी भरने के मौके मिलेंगे। बस इस सुनहरे वक़्त को पहचानकर सही क़दम उठाना ज़रूरी है।

calender
10 August 2025, 01:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag