score Card

PM मोदी का ट्रांसपोर्ट मास्टरस्ट्रोक-तीन वंदे भारत, मेट्रो येलो लाइन और तीसरे चरण की नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु से तीन नई वंदे भारत ट्रेनों और मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया. इससे देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 150 हो गई और बेंगलुरु मेट्रो नेटवर्क 96 किलोमीटर तक बढ़ गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

PM Modi in Bengaluru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्नाटक दौरे के दौरान बेंगलुरु से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इन ट्रेनों में बेंगलुरु-बेलगावी, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)-पुणे रूट शामिल हैं. बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने इन नई सेवाओं को देश की बढ़ती कनेक्टिविटी का प्रतीक बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 10 अगस्त को वे बेंगलुरु के नागरिकों के साथ विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिनमें तीन वंदे भारत ट्रेनों के अलावा बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन और मेट्रो के तीसरे चरण की आधारशिला शामिल है.

देशभर में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 150 

नई ट्रेनों के शुरू होने से देशभर में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 150 हो गई है. इनमें से 11 सेवाएं कर्नाटक में चलाई जा रही हैं, जबकि महाराष्ट्र, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में भी रेलवे कनेक्टिविटी को और मजबूती मिल रही है.

लाखों यात्रियों को मिलेगी सुविधा 

प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो की 19 किलोमीटर लंबी येलो लाइन का भी उद्घाटन किया, जो आर.वी. रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक फैली है. लगभग ₹7,160 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस कॉरिडोर में 16 स्टेशन शामिल हैं, जो शहर के प्रमुख रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ते हैं. इस रूट के शुरू होने से बेंगलुरु मेट्रो नेटवर्क अब 96 किलोमीटर तक विस्तृत हो गया है, जिससे लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

 मेट्रो के तीसरे चरण की आधारशिला 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस नए रूट पर मेट्रो में सफर भी किया और बाद में मेट्रो के तीसरे चरण की आधारशिला रखी, जिसकी अनुमानित लागत ₹15,610 करोड़ है. यह चरण 44 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक और 31 नए स्टेशनों को जोड़ने वाला है.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि तेज़, सुरक्षित और आधुनिक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम शहरों की प्रगति का आधार है. इन परियोजनाओं से बेंगलुरु को नई गति मिलेगी.

calender
10 August 2025, 12:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag