score Card

Grah Gochar 2025: बुध, सूर्य और मंगल का गोचर लाएगा बड़ा बदलाव, अटका पैसा भी मिल सकता है वापस

इस बार जून का महीना कुछ राशियों के लिए बहुत खास होने वाला है. बुध, सूर्य, मंगल और शुक्र का गोचर लाने वाला है पैसा, तरक्की और नए मौके. अटका हुआ काम भी बन सकता है और करियर में मिल सकता है बड़ा फायदा. जानिए कौन सी राशियों की चमकने वाली है किस्मत और किसे रहना होगा थोड़ा सावधान – पूरी जानकारी सिर्फ पूरी खबर में!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Grah Gochar 2025: जून 2025 का महीना राशियों के लिए बेहद खास और परिवर्तनकारी साबित होने वाला है. इस महीने एक-दो नहीं बल्कि चार ग्रह अपनी चाल यानी राशि बदलने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का गोचर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि ये हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करते हैं – फिर चाहे बात हो करियर की, व्यापार की या रिश्तों की.

बुध देव का गोचर – व्यापार में मिलेगा फायदा

जून की शुरुआत होगी ग्रहों के राजकुमार बुध देव के राशि परिवर्तन से. 6 जून को बुध वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. ये वहां 16 दिन रहेंगे और फिर 22 जून को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इस बदलाव से खासकर व्यापार, संचार और शिक्षा से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा. जो लोग किसी डील में फंसे हुए हैं या लंबे समय से प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके लिए ये समय शुभ संकेत लेकर आएगा.

सूर्य देव का गोचर – प्रमोशन के बनेंगे योग

15 जून को सूर्य देव भी वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.सूर्य को आत्मा और सम्मान का कारक माना जाता है. इस गोचर से सरकारी नौकरी वालों को प्रमोशन के अच्छे योग बनेंगे. साथ ही जिन लोगों को अपने जीवन में पहचान और नेतृत्व की भूमिका की तलाश थी, उन्हें अब रास्ता साफ नजर आएगा.

मंगल का गोचर – ऊर्जा और साहस में आएगा उबाल

7 जून को ऊर्जा और जोश के देवता मंगल भी राशि बदलेंगे. मंगल ग्रह कर्क राशि को छोड़कर सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस बदलाव से जो लोग एक्शन लेने से डरते थे, अब उनमें हिम्मत और आत्मविश्वास बढ़ेगा. खासतौर पर युवा वर्ग और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे लोग इस समय का खूब फायदा उठा सकते हैं.

अन्य ग्रहों की चाल – शनिदेव, राहु-केतु और शुक्र का असर

शनिदेव मीन राशि में स्थित हैं, जो न्याय और कर्मफल के देवता हैं. राहु कुंभ और केतु सिंह राशि में मौजूद हैं, जो भ्रम और मानसिक उलझनों को दर्शाते हैं. शुक्र देव मेष राशि में रहेंगे और सुख-सुविधाओं से जुड़े मामलों में असर डालेंगे. इस समय मेष, मीन और कुंभ राशि वालों को विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि इन राशियों पर साढ़ेसाती के चरण चल रहे हैं.

किन्हें होगा खास फायदा?

जून महीने में जिन राशियों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है, उनमें शामिल हैं:

मिथुन

सिंह

कन्या

तुला

मकर

इन राशि के जातकों को अटका हुआ पैसा मिल सकता है, नया काम शुरू करने का मौका मिल सकता है और करियर में बड़ी तरक्की देखने को मिल सकती है.

जून 2025 ग्रहों की चाल के हिसाब से एक टर्निंग पॉइंट वाला महीना हो सकता है. अगर आपकी किस्मत अब तक साथ नहीं दे रही थी, तो अब वक्त आ गया है कि आप अपनी कुंडली के ग्रहों के साथ तालमेल बनाएं और आने वाले सुनहरे अवसरों के लिए तैयार रहें.

calender
28 May 2025, 02:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag