Aaj ka Rashifal 4 September 2025: जानें मेष से मीन तक आज का दिन आपके लिए क्या खास लेकर आया है
आज 4 सितंबर गुरुवार को चंद्रमा मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेगा. चंद्रमा और शुक्र समसप्तक रहेंगे. जिससे सिंह और तुला राशि वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, मेष, मिथुन और मकर राशि वालों को लाभ के शुभ अवसर प्राप्त होंगे. आइए, जानें आज का राशिफल.

Aaj ka Rashifal 4 September 2025: आज 4 सितंबर को चंद्रमा मकर राशि में गोचर कर रहा है. इस दौरान चंद्रमा और मंगल के बीच नवम पंचम योग, गुरु और सूर्य के साथ षडाष्टक योग तथा शुक्र के साथ समसप्तक योग बन रहे हैं. ग्रहों की ये चाल कई राशियों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालेगी. खासतौर पर मेष, मिथुन और मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ रहने वाला है.
ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज का दिन कुछ लोगों के लिए करियर और आर्थिक उन्नति लेकर आएगा, तो कुछ को पारिवारिक सुख और सामाजिक मान-सम्मान प्राप्त होगा. आइए जानते हैं मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए 4 सितंबर का विस्तृत राशिफल.
मेष राशि
मेष राशि के कर्मभाव में आज चंद्रमा का गोचर करियर के लिहाज से बेहद लाभकारी रहेगा. आपको पद, प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त हो सकता है. मातृ पक्ष से धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं. संतान के भविष्य को लेकर चिंताएं कम होंगी और पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. नया काम शुरू करना चाहते हैं तो भाग्य आपका साथ देगा.
भाग्य प्रतिशत: 91%
वृषभ राशि
चंद्रमा का गोचर भाग्य भाव में होने से वृषभ राशि वालों के लिए दिन शुभ रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की संभावना है. बुजुर्गों से सहयोग और लाभ मिलेगा. नौकरी बदलने के इच्छुक लोगों को सफलता मिल सकती है. शाम का समय दोस्तों के साथ आनंदपूर्वक गुजरेगा.
भाग्य प्रतिशत: 87%
उपाय: भगवान विष्णु को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.
मिथुन राशि
आज मिथुन राशि वालों को बच्चों की ओर से प्रसन्नता मिलेगी. नौकरी और व्यापार में सहकर्मियों व साझेदारों से सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. विरोधियों से सतर्क रहने की जरूरत है. छोटे भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा.
भाग्य प्रतिशत: 86%
उपाय: भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए दिन लाभदायक रहेगा. अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. संतान से सुख और खुशी मिलेगी. दोस्तों व संबंधियों से मदद मिलने का योग है. कोई अधूरी इच्छा आज पूरी हो सकती है.
भाग्य प्रतिशत: 82%
उपाय: श्रीविष्णु चालीसा का पाठ करें.
सिंह राशि
आज सिंह राशि वालों को पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है, इसलिए सेहत पर ध्यान दें. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. खर्च और आमदनी दोनों बनी रहेंगी.
भाग्य प्रतिशत: 80%
उपाय: भगवान श्रीकृष्ण को माखन-मिश्री का भोग लगाएं.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे. शिक्षण और रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों की कमाई बढ़ेगी. गुस्से से बचें और सकारात्मक सोच बनाए रखें. नौकरी या घर बदलने के प्रयास सफल होंगे.
भाग्य प्रतिशत: 87%
उपाय: योग-प्राणायाम करें.
तुला राशि
आज तुला राशि वालों को तनाव और उलझन का सामना करना पड़ सकता है. अधिकारियों से तालमेल बनाए रखें. खर्चों पर नियंत्रण जरूरी है. शिक्षा के क्षेत्र में छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
भाग्य प्रतिशत: 82%
उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें.
वृश्चिक राशि
आज वृश्चिक राशि वालों को नया और रचनात्मक काम करने का अवसर मिलेगा. अटका हुआ धन वरिष्ठों की मदद से प्राप्त हो सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश करते समय सतर्क रहें. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा.
भाग्य प्रतिशत: 81%
उपाय: गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं.
धनु राशि
धनु राशि वालों को आज कामकाज में व्यस्त रहना होगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. प्रॉपर्टी से संबंधित अच्छी डील मिल सकती है. सेहत में सुधार होगा.
भाग्य प्रतिशत: 84%
उपाय: श्रीहरि स्तोत्र का पाठ करें.
मकर राशि
मकर राशि के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा. चंद्रमा का गोचर वसुमान योग का निर्माण कर रहा है जिससे कमाई और सम्मान बढ़ेगा. विरोधी शांत रहेंगे. प्रेम जीवन में भी सुखद समय रहेगा.
भाग्य प्रतिशत: 89%
उपाय: श्रीसूक्त का पाठ करें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए दिन अनुकूल है. नौकरी में सजग रहना जरूरी है. दूर के संबंधियों से शुभ समाचार मिलेगा. वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा. धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
भाग्य प्रतिशत: 86%
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए दिन सुखद रहेगा. कमाई और धन-संपत्ति में वृद्धि होगी. परिवार से सहयोग मिलेगा. राजनीतिक और सामाजिक संपर्क से लाभ होगा. आध्यात्मिकता में रुचि बढ़ेगी.
भाग्य प्रतिशत: 87%
उपाय: सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें.
Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.


