score Card

Bada Mangal 2025: हनुमान जी की पूजा से पाएं शनि और मंगल दोष से मुक्ति, जानें मई और जून में कब-कब है बुढ़वा मंगल?

बड़ा मंगल 2025 में इस बार 5 बार मनाया जाएगा और ये मौका है हनुमान जी की विशेष कृपा पाने का. मान्यता है कि इन दिनों की गई पूजा, पाठ और उपाय से शनि और मंगल दोष जैसे ग्रहों के असर से राहत मिल सकती है. जानिए – कब-कब पड़ेगा बड़ा मंगल, कौन से हैं खास उपाय और कैसे मिलेगा दोषों से छुटकारा...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bada Mangal 2025: हर साल जेष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को 'बड़ा मंगल' या 'बुढ़वा मंगल' के रूप में मनाया जाता है. यह दिन हनुमान जी को समर्पित होता है और इस मौके पर लाखों श्रद्धालु उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. उत्तर भारत, खासकर लखनऊ में यह पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन किए गए उपायों से जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं, खासकर शनि और मंगल ग्रह के दोष.

कब-कब है बड़ा मंगल 2025 में?

इस साल जेष्ठ माह में 5 बड़े मंगल पड़ रहे हैं. इन तारीखों पर विशेष पूजा और भंडारे का आयोजन होता है:

  • पहला बड़ा मंगल – 13 मई 2025
  • दूसरा बड़ा मंगल – 20 मई 2025
  • तीसरा बड़ा मंगल – 27 मई 2025
  • चौथा बड़ा मंगल – 2 जून 2025
  • पांचवां बड़ा मंगल – 10 जून 2025

क्यों खास है बड़ा मंगल?

बड़ा मंगल को हनुमान जी की पूजा करने से दुख-दर्द, बाधाएं और ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूजा करने से हनुमान जी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. भंडारा करवाना, मंदिर में सेवा करना, और हनुमान चालीसा पढ़ना इस दिन के प्रमुख कर्मों में से हैं.

शनि दोष से छुटकारा पाने के उपाय

एक पौराणिक कथा के अनुसार, हनुमान जी ने शनि देव को रावण की कैद से मुक्त कराया था. इस पर खुश होकर शनि देव ने वचन दिया कि हनुमान जी के भक्तों को वे कभी कष्ट नहीं देंगे.

अगर आप पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है तो बड़ा मंगल पर ये उपाय करें:

  • बजरंगबली को चढ़ावे में लाल सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना शुभ माना जाता है.
  • हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का जप करना लाभकारी रहेगा.
  • मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाएं
  • गरीबों को भोजन कराएं या भंडारा करवाएं

मंगल दोष से राहत पाने के उपाय

यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो ये उपाय मदद कर सकते हैं:

  • बड़ा मंगल को सुबह या शाम मंदिर जाकर हनुमान जी को चोला चढ़ाएं
  • सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें
  • तांबे के बर्तन में गुड़ और मसूर दान करें
  • हनुमान मंदिर में मंगलवार को सरसों का तेल चढ़ाएं

बड़ा मंगल एक ऐसा पावन अवसर है, जो सिर्फ धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से भी बहुत महत्व रखता है. यदि सही भावना और विधि से पूजा की जाए तो जीवन में आने वाली कई बाधाओं और ग्रह दोषों से मुक्ति पाई जा सकती है. तो इस जेष्ठ माह में बड़ा मंगल का लाभ उठाएं और अपने जीवन को मंगलमय बनाएं.

calender
08 May 2025, 01:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag