score Card

क्या महिलाएं रुद्राक्ष धारण कर सकती हैं? जानें हर सवाल का जवाब

क्या महिलाएं रुद्राक्ष पहन सकती हैं? जानें इसके फायदे और सही तरीके से धारण करने के उपाय. शास्त्रों के मुताबिक रुद्राक्ष महिलाओं के लिए बेहद शुभ है, लेकिन कुछ खास नियमों का पालन करना जरूरी है. जानिए कौन सा रुद्राक्ष है महिलाओं के लिए सबसे अच्छा!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Women Wear Rudraksha: रुद्राक्ष को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है. इसे भगवान शिव से जुड़ा हुआ माना जाता है और इसे पहनने से आशीर्वाद प्राप्त करने का विश्वास है. लेकिन क्या महिलाएं रुद्राक्ष पहन सकती हैं? इसके बारे में कई सवाल होते हैं, जो हम यहां आपके सामने लेकर आए हैं.

रुद्राक्ष: भगवान शिव का प्रिय आभूषण

शिव पुराण में रुद्राक्ष का विशेष स्थान है. माना जाता है कि यह भगवान शिव की आंख से गिरा आंसू है, जो उनके भक्तों को कष्टों से मुक्ति दिलाता है. रुद्राक्ष को भगवान शिव के साथ अन्य प्रिय चीजों के साथ जोड़कर पूजा जाता है, जैसे बेलपत्र और धतूरा.

रुद्राक्ष कैसे होता है?

रुद्राक्ष एक कठोर तने वाला वृक्ष होता है, जिसमें सफेद फूल उगते हैं. इसके फल का रंग शुरुआत में हरा होता है, फिर वह पकने पर नीला और सूखने पर काला हो जाता है. इस फल के अंदर की गुठली ही रुद्राक्ष होती है, जिसकी धारियां रुद्राक्ष की पहचान होती हैं.

रुद्राक्ष के प्रकार

रुद्राक्ष की धारियां 1 से 14 तक हो सकती हैं. इसके आधार पर रुद्राक्ष को एकमुखी, दोमुखी, पंचमुखी जैसे नाम दिए जाते हैं. एकमुखी रुद्राक्ष को विशेष महत्व दिया जाता है.

क्या महिलाएं रुद्राक्ष पहन सकती हैं?

हालांकि, महिलाओं में रुद्राक्ष पहनने का चलन बहुत कम है, लेकिन यह सच है कि महिलाएं रुद्राक्ष धारण कर सकती हैं. शास्त्रों के अनुसार, रुद्राक्ष पहनने से महिलाएं मानसिक शांति और सुख प्राप्त कर सकती हैं. विशेष रूप से साध्वी महिलाएं इसे पहनती हैं.

रुद्राक्ष पहनने के नियम

अगर महिलाएं रुद्राक्ष पहनने का निर्णय करती हैं, तो कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक होता है. मासिक चक्र के दौरान रुद्राक्ष की माला उतारकर उसे शुद्ध करना चाहिए. इसके अलावा, रुद्राक्ष को शुद्ध रखना जरूरी है.

महिलाओं के लिए कौन सा रुद्राक्ष है शुभ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिलाओं के लिए एकमुखी, दोमुखी और तीनमुखी रुद्राक्ष शुभ होते हैं. अगर महिला रुद्राक्ष पहनना चाहती हैं, तो उसे हमेशा बाएं हाथ में पहनना चाहिए. यह स्त्री के शरीर में ऊर्जा का संतुलन बनाए रखता है.

रुद्राक्ष धारण करने की विधि

रुद्राक्ष धारण करने से पहले उसे भगवान शिव के समक्ष अर्पित करना चाहिए. फिर, 11 बार ओम नम शिवाय मंत्र का जाप करें और रुद्राक्ष पहनें. रुद्राक्ष धारण करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना भी अच्छा होता है क्योंकि यह समय और राशि के हिसाब से पहनना शुभ माना जाता है.

नोट:

यहां दी गई जानकारी सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित है. हम इसे सही मानते हैं, लेकिन इसे अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

रुद्राक्ष से जुड़ी जानकारी अब आपके सामने है. अगर आप भी इसे धारण करना चाहती हैं तो ध्यान रखें कि इसे सही तरीके से पहना जाए, ताकि आप इसका पूरा लाभ उठा सकें.

calender
01 February 2025, 06:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag