score Card

खाटू श्याम मंदिर जा रहे हैं तो इन 5 चीजों को जरूर लाएं, मिलेगा सौभाग्य और शांति!

खाटू श्याम जी के मंदिर से कुछ खास चीजें लाकर घर में रखने से मिलती है बाबा की खास कृपा, जीवन में आती है शांति, सुख और समृद्धि. ये चीजें कौन-कौन सी हैं और इन्हें कैसे इस्तेमाल करना है — जानिए पूरी खबर में.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Khatu Shyam Temple: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर न सिर्फ श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि आस्था की शक्ति का एक जीवंत उदाहरण भी है. हर साल लाखों भक्त बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं. ऐसा माना जाता है कि यहां मांगी गई मुरादें जरूर पूरी होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां से कुछ खास चीजें अपने साथ घर ले जाना बेहद शुभ माना जाता है? आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी चीजें हैं जो खाटू श्याम से लाने पर घर में बरसेगी बाबा की विशेष कृपा.

1. श्याम कुंड का पवित्र जल – घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार

खाटू श्याम मंदिर के पास स्थित है श्याम कुंड. यही वो पवित्र स्थान है जहां बर्बरीक ने श्रीकृष्ण को अपना शीश अर्पित किया था. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस कुंड का जल कभी खत्म नहीं होता और यह जल बेहद चमत्कारी होता है.

कैसे उपयोग करें: जब आप खाटू जाएं, तो इस कुंड से थोड़ा सा जल जरूर साथ लाएं. इसे अपने घर में छिड़कें. कहा जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, बीमारियां भागती हैं और घर का माहौल शांत और सकारात्मक बनता है.

2. खाटू श्याम का प्रसाद – हारे के सहारे की विशेष कृपा

खाटू श्याम से लौटते वक्त प्रसाद जरूर साथ लाना चाहिए. घर वापस आने पर सबसे पहले स्नान अवश्य करें, फिर बाबा की विधिपूर्वक पूजा करें. इसके बाद प्रसाद को परिवार और पड़ोसियों में बांटना शुभ माना जाता है.

धार्मिक मान्यता: कहा जाता है कि खाटू श्याम का प्रसाद ग्रहण करने से बाबा की विशेष कृपा मिलती है और जीवन की परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं.

3. मोरपंख – अन्न और धन की होगी भरमार

खाटू श्याम मंदिर से मोर पंख लाना भी बहुत शुभ माना गया है. इसे आप अपने घर के मंदिर में या पूजा स्थान पर रख सकते हैं.

मान्यता के अनुसार: मोर पंख से घर में कभी अन्न और धन की कमी नहीं होती. इसके अलावा इससे जीवन में खुशहाली और समृद्धि बनी रहती है.

4. इत्र – मन की शांति और जीवन में खुशबू

बाबा खाटू श्याम को इत्र और गुलाब के फूल बेहद प्रिय हैं. इसीलिए वहां से इत्र लाना भी शुभ होता है.

इसे अपने साथ लाने पर: जीवन में चल रही परेशानियों से राहत मिलती है और वातावरण में एक सकारात्मक खुशबू बनी रहती है जो मानसिक शांति देती है.

5. बाबा का आशीर्वाद – सबसे बड़ा तोहफा

इन सभी चीजों से बढ़कर अगर कुछ है तो वो है बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद. जब आप सच्चे मन से बाबा के दरबार में जाकर उनकी आराधना करते हैं तो एक विशेष ऊर्जा का अनुभव करते हैं जो आपकी जिंदगी को नई दिशा देती है.

खाटू यात्रा को बनाएं और भी फलदायी

अगर आप खाटू श्याम के दर्शन की योजना बना रहे हैं तो इन पांच चीजों को जरूर ध्यान में रखें. श्याम कुंड का जल, प्रसाद, मोर पंख, इत्र और सबसे जरूरी – बाबा की भक्ति. ये न सिर्फ आपकी यात्रा को सार्थक बनाएंगे बल्कि आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि भी लाएंगे.

calender
24 May 2025, 12:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag