score Card

Jio का 'हाईटेक' धमाका... आ गया AI वाला चश्मा, अब कॉलिंग, म्यूजिक और HD फोटो-वीडियो एक ही डिवाइस में!

रिलायंस ने AGM में Jio Frames लॉन्च किया, जो AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस हैं और कॉलिंग, म्यूजिक, फोटो-वीडियो और लाइव ट्रांसलेशन जैसी सुविधाएं देंगे.

Reliance Jio Frames: रिलायंस इंडस्ट्रीज की हालिया वार्षिक आम बैठक (AGM) में कंपनी ने अपने नए AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस Jio Frames का ऐलान किया. ये ग्लासेस तकनीक और स्मार्ट वेयरेबल के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं और Meta RayBan जैसे ग्लासेस को चुनौती देने की तैयारी में हैं. Jio Frames यूजर्स को कॉलिंग, म्यूजिक सुनने, फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करने जैसी सुविधाएं एक ही डिवाइस में उपलब्ध कराएंगे.

स्मार्ट ग्लासेस का क्रेज भारत में तेजी से बढ़ रहा है. Lenskart ने हाल ही में स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च किए थे, लेकिन उनमें कैमरे नहीं थे. वहीं, अमेरिकी टेक कंपनी Meta ने Meta RayBan ग्लासेस भारत में पेश किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 35 हजार रुपये से शुरू होती है. रिलायंस का लक्ष्य Jio Frames को ज्यादा किफायती और तकनीकी रूप से उन्नत बनाना है.

Jio Frames में AI और इनबिल्ट स्पीकर्स की सुविधा

रिलायंस ने बताया कि Jio Frames में Open Ear स्पीकर्स दिए गए हैं, जिससे यूजर्स चश्मे से ही कॉल उठा सकते हैं, कॉल कर सकते हैं और म्यूजिक सुन सकते हैं. इसके अलावा, Jio Frames में AI सपोर्ट भी मौजूद है. यूजर किसी भी सवाल के लिए Jio Voice AI से सहायता ले सकते हैं. उदाहरण के लिए, किचन में किसी रेसिपी की जानकारी सीधे चश्मे के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है.

HD फोटो और वीडियो कैप्चरिंग

AGM में मुकेश अंबानी ने बताया कि Jio Frames से HD फोटो और वीडियो कैप्चर किए जा सकते हैं. ये फोटोज और वीडियो सीधे फोन पर सेव होंगे और मोबाइल ऐप के जरिए शेयर भी किए जा सकते हैं. Meta RayBan स्मार्ट ग्लासेस में भी कैमरा फीचर है, लेकिन Jio Frames भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष फीचर्स के साथ पेश किया गया है.

बहुभाषी AI वॉयस असिस्टेंट और लाइव ट्रांसलेशन

Jio Frames में Jio Voice AI बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट उपलब्ध होगा. ये कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा और लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा देगा. यूजर किसी प्रोडक्ट, साइन या मेन्यू की तरफ देखकर तुरंत अनुवाद कर पाएंगे. बिल्ट-इन कैमरा ना सिर्फ फोटो और वीडियो कैप्चर करेगा बल्कि वॉयस कमांड के जरिए इंटरैक्शन को भी आसान बनाएगा.

Jio Frames को कॉलिंग, म्यूजिक सुनने, फोटो और वीडियो कैप्चर करने के साथ ही डिजिटल असिस्टेंट और ट्रांसलेशन प्लेटफॉर्म के रूप में डिजाइन किया गया है. ये भारतीय बाजार में स्मार्ट वेयरेबल तकनीक को नई दिशा देगा और Meta RayBan जैसे ग्लासेस के लिए कड़ी टक्कर पेश करेगा.

calender
29 August 2025, 04:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag