score Card

हरियाली तीज पर बन रहा है महालक्ष्मी योग, जानिए किन 5 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

सावन के पावन महीने में हरियाली तीज का व्रत खास महत्व रखता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह व्रत कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ माना जाता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Hariyali Teej Mahalakshmi Yog: सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाई जाने वाली हरियाली तीज का पर्व इस बार 27 जुलाई, रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं, वहीं अविवाहित कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति की कामना करती हैं. हरियाली तीज के शुभ अवसर पर इस वर्ष सिंह राशि में चंद्रमा और मंगल की युति से विशेष ‘महालक्ष्मी योग’ का निर्माण हो रहा है, जो कुछ विशेष राशियों के लिए भाग्य का दरवाजा खोल सकता है. जानिए किन राशियों पर बरसेगी महालक्ष्मी की विशेष कृपा.

कर्क राशि-  सफलता की ओर बढ़ेंगे कदम

कर्क राशि के जातकों के लिए हरियाली तीज का दिन अत्यंत शुभ रहने वाला है. इस राशि के लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और करियर से जुड़ी नई संभावनाएं सामने आएंगी. व्यापार में लाभ होगा और परिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी.

मेष राशि- अटके काम होंगे पूरे

मेष राशि के जातकों को इस दिन पूर्व में किए गए प्रयासों का सकारात्मक फल मिलेगा. अटके हुए काम आसानी से बनेंगे और रचनात्मकता में वृद्धि होगी. जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी और घरेलू वातावरण बेहतर होगा. महालक्ष्मी योग मेष राशि के लिए आर्थिक उन्नति के द्वार खोल सकता है.

तुला राशि- पूरी होगी मनचाही इच्छा

तुला राशि के लिए भी यह दिन खुशियों से भरा रहेगा. हालांकि इस राशि के जातकों को मेहनत अधिक करनी पड़ेगी, लेकिन परिणाम भी उतने ही अच्छे मिलेंगे. कमाई के नए स्रोत बन सकते हैं और लंबे समय से अधूरी कोई इच्छा पूरी होने के संकेत हैं.

सिंह राशि-  करियर में मिलेगी तरक्की

सिंह राशि के जातकों को इस दिन विशेष सम्मान मिल सकता है. उनके नेतृत्व गुणों की सराहना होगी और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. करियर में नए अवसर मिल सकते हैं, विशेष रूप से राजनीति और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े जातकों को लाभ होगा.

कुंभ राशि- आर्थिक स्थिति में सुधार

हरियाली तीज कुंभ राशि वालों के लिए भी सुखद परिवर्तन लेकर आ रही है. करियर में नए रास्ते खुल सकते हैं और रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी. कारोबार में तरक्की होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यह समय नए निवेश के लिए भी अनुकूल है.

Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
27 July 2025, 11:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag