score Card

Manchester Weather Report: गिल-राहुल के डिफेंस और बारिश की संभावना से इंग्लैंड की जीत की राह दूर! जानें मैनचेस्टर में कैसा रहेगा मौसम

मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आखिरी दिन बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन कप्तान शुभमन गिल और ओपनर केएल राहुल की नाबाद साझेदारी उम्मीद की किरण बनी हुई है. इस बीच, बारिश की संभावना भी जताई गई है, जो इंग्लैंड की जीत की राह में बाधा बन सकती है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India vs England 4th Test: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आखिरी दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए निर्णायक साबित होने वाला है. हार की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया को इस अहम मौके पर कप्तान शुभमन गिल और ओपनर केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद है. चौथे दिन की समाप्ति पर भारत ने 2 विकेट पर 174 रन बना लिए थे और अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है.

वहीं मौसम विभाग ने पांचवें दिन बारिश की संभावना जताई है, जिससे मुकाबले का रुख पूरी तरह बदल सकता है. अगर बारिश ने खेल में खलल डाला तो इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों को झटका लग सकता है. मैनचेस्टर में पहले भी बारिश ने खेल से पहले बाधा डाली थी, हालांकि उस दिन खेल समय पर शुरू हो गया था.

शुभमन गिल और केएल राहुल पर जीत की डोर

भारतीय टीम इस समय टेस्ट मैच में हार से बचने के लिए संघर्ष कर रही है. चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. गिल 78 रन और राहुल 87 रन पर नाबाद हैं. चौथे दिन की शुरुआत में ही भारत ने दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने मोर्चा संभालते हुए कोई और विकेट नहीं गिरने दिया.

अब जब आखिरी दिन का खेल बाकी है, तो भारत को न सिर्फ इंग्लैंड की विशाल बढ़त को पार करना है, बल्कि मैच को ड्रॉ की ओर ले जाने की भी चुनौती है. ऐसे में गिल और राहुल की भूमिका निर्णायक हो जाती है.

मौसम का मिजाज बदलेगा खेल?

मैनचेस्टर में रविवार, 27 जुलाई को बारिश की संभावना बनी हुई है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह के समय आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और करीब 40% बारिश की आशंका जताई गई है. हालांकि, इससे खेल पर गंभीर असर पड़ने की संभावना कम बताई जा रही है. तापमान सुबह के समय लगभग 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

दोपहर में बादल बरकरार रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना 8% तक घट सकती है, वहीं शाम को यह बढ़कर 12% हो सकती है. मौसम की यह स्थिति गेंदबाजों को अतिरिक्त स्विंग और सीम मूवमेंट दे सकती है, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं.

इंग्लैंड की बढ़त और भारतीय चुनौती

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 669 रन बनाए. इसमें जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स की जबरदस्त पारियां शामिल थीं. स्टोक्स ने 198 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 141 रन की शतकीय पारी खेली.

जो रूट ने तीसरे दिन 150 रन की यादगार पारी खेली थी. इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड को इस तरह 311 रन की विशाल बढ़त मिल गई, जो अब टीम इंडिया के लिए भारी पड़ती दिख रही है.

सीरीज पर भी मंडरा रहा खतरा

अगर टीम इंडिया यह टेस्ट मैच हार जाती है, तो न सिर्फ यह मुकाबला हाथ से जाएगा, बल्कि पूरी टेस्ट सीरीज भी इंग्लैंड के नाम हो जाएगी. ऐसे में आखिरी दिन गिल और राहुल की साझेदारी के साथ-साथ मौसम का भी अहम रोल होगा.

बारिश अगर ज्यादा देर तक टिकी रही, तो भारत को नुकसान से बचने का मौका मिल सकता है. लेकिन अगर खेल पूरा हुआ, तो भारतीय बल्लेबाजों को अनुशासित और धैर्यपूर्ण पारी खेलनी होगी ताकि हार को टाला जा सके.

calender
27 July 2025, 11:19 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag