score Card

"राहुल गांधी दूसरे अंबेडकर साबित होंगे"...कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा का पलटवार, बताया दलितों का अपमान

कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा राहुल गांधी की तुलना डॉ. अंबेडकर से किए जाने पर सियासी घमासान मच गया है. भाजपा नेताओं ने इस बयान को दलित महापुरुष का अपमान करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस पर अंबेडकर की विरासत को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Rahul Gandhi Ambedkar Comparison: कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा राहुल गांधी की तुलना डॉ. भीमराव अंबेडकर से किए जाने पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. उदित राज की इस टिप्पणी के बाद भाजपा नेताओं ने पलटवार करते हुए, इसे भारत के संविधान निर्माता का 'गंभीर अपमान' करार दिया है. उदित राज ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि यदि पिछड़े वर्ग राहुल गांधी का समर्थन करें, तो वह उनके लिए 'दूसरे अंबेडकर' साबित हो सकते हैं. इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई. भाजपा ने कांग्रेस पर ‘चाटुकारिता’ का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी की तुलना को बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय बताया.

दूसरे अंबेडकर

कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को यह सोचना होगा कि इतिहास बार-बार प्रगति के अवसर नहीं देता. उन्हें तालकटोरा स्टेडियम में राहुल गांधी द्वारा कही गई बातों का अनुसरण और समर्थन करना चाहिए. अगर वे ऐसा करते हैं, तो राहुल गांधी उनके लिए दूसरे अंबेडकर साबित होंगे.' इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के उस भाषण का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जातिगत जनगणना को लेकर पहले पर्याप्त प्रयास न करने की जिम्मेदारी कांग्रेस नहीं, बल्कि खुद उन पर है.

राहुल गांधी ने मानी अपनी भूल

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, 'मुझे अफसोस है कि अगर मुझे आपके इतिहास और मुद्दों के बारे में ज्यादा जानकारी होती, तो मैं जाति जनगणना करवा लेता. यह मेरी गलती है, कांग्रेस की नहीं. मैं अब उस गलती को सुधारने जा रहा हूं.' इस बयान को लेकर कांग्रेस समर्थकों ने उनकी ईमानदारी की सराहना की, लेकिन भाजपा ने इसे अवसरवाद बताया.

भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री किरें रिजिजू ने उदित राज के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, 'मुझे कांग्रेस द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर की तुलना राहुल गांधी से करने पर गंभीर आपत्ति है.' भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी इस पर नाराजगी जताई और एक्स पर लिखा, 'यह बाबा साहेब अंबेडकर का बहुत बड़ा अपमान है! कांग्रेस में 'चाटूकारिता' की होड़ मची हुई है.'

केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर

केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी और उदित राज दोनों पर निशाना साधते हुए लिखा, 'पहले राहुल गांधी को देश के लिए कुछ करना चाहिए. उन्होंने अब तक अपने जीवन में एक दिन भी काम नहीं किया है. वह करदाताओं के पैसे पर पल रहे हैं, बड़े घर में रहते हैं. उन्हें पहले देश और लोगों के लिए कुछ करना चाहिए और देश के बारे में कुछ अच्छा कहना चाहिए, फिर लोग तय करेंगे कि वह क्या हैं.'

calender
27 July 2025, 11:11 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag