score Card

Video: श्री बद्रीनाथ धाम के इस तारीख को खुलेंगे कपाट, महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने दी जानकारी

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में रविवार को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई. एक विशेष कार्यक्रम में श्री बद्रीनाथ के तीर्थ क्षेत्र से जुड़े अधिकारी, रावल, धर्माधिकारी, वेदपाठी और अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए थे.

Shri Badrinath Dham: श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 4 मई को प्रातः 6 बजे धार्मिक विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. यह घोषणा महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने नरेंद्रनगर स्थित राजमहल से की. साथ ही, उन्होंने बताया कि भगवान बद्रीविशाल के अभिषेक के लिए 22 अप्रैल को राजमहल में तिल का तेल निकाला जाएगा.

इस कार्यक्रम के दौरान, महाराजा मनुजयेंद्र शाह और राजकुमारी श्रीजा शाह की उपस्थिति में राजपुरोहित ने पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि के संबंध में निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में कई धार्मिक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें श्री बद्रीनाथ के दर्शन से जुड़े प्रमुख लोग शामिल थे.

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में रविवार को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई. इस कार्यक्रम में श्री बद्रीनाथ के तीर्थ क्षेत्र से जुड़े अधिकारी, रावल, धर्माधिकारी, वेदपाठी और अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए थे.

22 अप्रैल निकाला जाएगा तेल

महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने इस कार्यक्रम में बताया कि 22 अप्रैल को राजमहल में भगवान बद्रीविशाल के अभिषेक के लिए तिल का तेल निकाला जाएगा. यह आयोजन बद्रीनाथ धाम की यात्रा की शुरुआत से पहले का महत्वपूर्ण धार्मिक कार्य है, जिसे भक्तों के लिए विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है.

कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल

इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में रावल अमरनाथ नंबूदरी, प्रबंधक नवीन भंडारी, कुबेर देवरा समिति के अध्यक्ष जशवीर मेहता और सचिव अनूप भंडारी सहित अन्य धार्मिक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे. इसके अलावा महिला मंगल दल पांडुकेश्वर, नारायण नंबूदरी, राजेश नंबूदरी, मंजेश भुजवाण, दर्शन कोटवाल और वजीर एडवोकेट आशीष रतूड़ी भी उपस्थित थे. 

श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

इस प्रकार, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान होने के बाद चारधाम यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है.

calender
02 February 2025, 11:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag