score Card

शादी वाले घर में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, खुशियों को लग जाती है नजर

Vastu Tips: शादी का घर खुशियों और उमंग से भरा होता है, जहां हर कोई इस खास मौके को यादगार बनाने में जुटा रहता है. लेकिन कई बार अनजाने में की गई छोटी-छोटी गलतियां नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजों को शादी वाले घर में रखने से बचना चाहिए, ताकि शुभ कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आए.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vastu Tips: शादी का घर खुशियों से भरा होता है, जहां हर तरफ उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. भारतीय परिवारों में शादी की तैयारियां महीनों पहले ही शुरू हो जाती हैं, ताकि हर चीज परफेक्ट हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ वास्तु दोष शादी वाले घर की खुशियों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शादी वाले घर में कुछ खास चीजों को रखने से नकारात्मकता बढ़ सकती है और घर के सदस्यों पर इसका असर पड़ सकता है. अगर घर में शादी है, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें ताकि शुभ कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके.

युद्ध से जुड़ी तस्वीरें न रखें

शादी वाले घर में सकारात्मक माहौल बनाए रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में युद्ध से जुड़ी तस्वीरें या महाभारत के प्रसंगों से संबंधित पेंटिंग्स नहीं रखनी चाहिए. यह नकारात्मकता को बढ़ाती हैं और घर के सदस्यों के बीच मतभेद पैदा कर सकती हैं.

कांटेदार पौधों को हटा दें

घर को इनडोर प्लांट्स से सजाना आम बात है, लेकिन शादी के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. नागफनी या कैक्टस जैसे कांटेदार पौधे घर में नहीं रखने चाहिए, क्योंकि यह परिवार में कलह और अशांति का कारण बन सकते हैं.

दक्षिण दिशा में शीशा लगाने से बचें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा को यम की दिशा कहा जाता है. इस दिशा में शीशा लगाना अशुभ माना जाता है और यह शादी वाले घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है.

मुरझाए हुए फूल तस्वीरों पर न रखें

अक्सर लोग पूर्वजों या देवताओं की तस्वीरों पर माला चढ़ा देते हैं और फिर उन्हें बदलना भूल जाते हैं. शादी वाले घर में यह अशुभ माना जाता है. मुरझाए हुए फूलों को तुरंत हटा देना चाहिए और उनकी जगह ताजे फूल लगाना चाहिए.

मांगलिक वस्तुएं दक्षिण दिशा में न रखें

शादी वाले घर में मंगल कलश, गहने और अन्य शुभ वस्तुएं आमतौर पर ज्यादा मात्रा में होती हैं. इन्हें कभी भी दक्षिण दिशा में न रखें, क्योंकि यह नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और शुभ कार्यों में बाधा उत्पन्न कर सकता है.

हल्के और शुभ रंगों का करें प्रयोग

रंगों का प्रभाव हमारे जीवन पर गहरा होता है. शादी वाले घर में हल्के और शांत रंगों का इस्तेमाल करें, जैसे कि सफेद, हल्का गुलाबी या हल्का पीला. यह रंग सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं और माहौल को सुखद बनाते हैं.

शादी एक मंगल अवसर होता है, जिसमें सकारात्मकता और खुशहाली बनी रहनी चाहिए. इसलिए इन वास्तु टिप्स को अपनाकर अपने घर की खुशियों को बरकरार रखें और शुभ कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करें.

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर धार्मिक मान्यतओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
07 February 2025, 06:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag