score Card

Aaj ka Rashifal: नवरात्रि के तीसरे दिन कर्क, कुंभ सहित इन 6 राशियों की मेहनत लाएगी रंग, अचानक होगी धन की प्राप्ति

Aaj ka Rashifal 24 September 2025: आज मेष राशि वालों के लिए दिन खुशियों भरा रहेगा. घर में सुख-सुविधाओं का रंग और चमक बढ़ेगा. कोई पुरानी ख्वाहिश, जिसका आपको बेसब्री से इंतजार था वह आज पूरी हो सकती है. सेहत में नई ताजगी और शरीर में चुस्ती-फुर्ती रहेगी. आपका व्यक्तित्व आज सबको आकर्षित करेगा, मानो आप चमकते सितारे हों! बाकी सभी राशियों का हाल जानने के लिए पढ़ें आज का राशिफल.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Aaj ka Rashifal 24 September 2025: आज का दिन कुछ राशियों के लिए जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव और नए अवसर लेकर आ सकता है. विशेषकर वृषभ और कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन कुछ मिश्रित संकेतों के साथ सामने आया है. जहां एक ओर संतान पक्ष से सुख और बुद्धिमत्ता के क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होने के योग हैं, वहीं कार्यक्षेत्र और संबंधों में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, ग्रहों की स्थिति आज कुछ राशियों के लिए अत्यधिक लाभदायक सिद्ध हो सकती है, जबकि कुछ को सावधानी और संयम बरतने की सलाह दी गई है. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल.

मेष राशि

आज आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है. घर में सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी के संकेत हैं. व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा और दान-पुण्य में रुचि रहेगी. व्यापार में लाभ के संकेत हैं लेकिन नौकरी में अतिरिक्त कार्यभार लेने से बचें. राजनीतिक क्षेत्र में पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है.

उपाय:- यज्ञ हेतु आम की लकड़ी का दान करें.

वृषभ राशि

आज संतान से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिल सकती है जिससे मन प्रसन्न रहेगा. लेकिन कार्यस्थल पर अशांति बनी रह सकती है. व्यापार में साझेदार से मतभेद की संभावना है. आय के नए स्रोत सफलतापूर्वक खुल सकते हैं. बौद्धिक कार्यों में सम्मान मिलेगा लेकिन स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. पत्नी से मनमुटाव हो सकता है.

उपाय:- छोटी कन्याओं को मेवा युक्त खीर खिलाएं.

मिथुन राशि

आज कुछ अप्रिय परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अवरोध रहेंगे, लेकिन उत्साह के साथ कार्य पूरे होंगे. व्यापारियों को विवाद से बचना चाहिए. पुराना विवाद मित्र की मदद से सुलझ सकता है. स्वास्थ्य खराब हो सकता है, सतर्क रहें.

उपाय:- भगवान गणेश को छोटी इलायची की माला पहनाएं.

कर्क राशि

आज दांपत्य जीवन में सुख बढ़ेगा, लेकिन मित्रों व परिजनों से मनमुटाव हो सकता है. नेत्र या पेट संबंधी पीड़ा हो सकती है. राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में ध्यान दें. नए अनुबंध मिल सकते हैं.

उपाय: किसी धार्मिक कार्य हेतु घी का दान करें.

सिंह राशि

किसी प्रियजन से मिलने की संभावना है. पुराने ऋण से मुक्ति मिलेगी. कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन पेट की समस्या हो सकती है.

उपाय:- पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.

कन्या राशि

आज खर्चे बढ़ेंगे लेकिन सामाजिक मान-सम्मान भी मिलेगा. स्वास्थ्य सुधरेगा, वस्त्र-आभूषण की खरीदारी हो सकती है. दांपत्य जीवन में संघर्ष बढ़ सकता है, विद्यार्थी तनाव में आ सकते हैं.

उपाय:- मिट्टी के गमले का दान करें.

तुला राशि

व्यापार में नए अनुबंध होंगे, यात्रा सफल होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लेकिन अनावश्यक बहस और जोखिम से बचें. वाहन सुख मिलेगा.

उपाय:- दक्षिणमुखी हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.

वृश्चिक राशि

पर्यटन से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. पारिवारिक तनाव के बावजूद सामाजिक क्षेत्र में मान बढ़ेगा. किसी समारोह का आयोजन संभव है. मिथ्या आरोपों से सावधान रहें.

उपाय:- दुर्गा देवी की आराधना करें.

धनु राशि

दिन की शुरुआत शुभ समाचार से होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा, लेकिन संतान को लेकर चिंता हो सकती है. खर्चों पर नियंत्रण रखें.

उपाय:- पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करें.

मकर राशि

आज अधिकारियों की कृपा से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. सामाजिक क्रियाकलाप में बढ़ोतरी होगी. पेट खराब हो सकता है, खानपान पर ध्यान दें.

उपाय:- दशरथ कृत शनि स्त्रोत का तीन बार पाठ करें.

कुंभ राशि

लेखन और बौद्धिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. नौकरी में अतिरिक्त कार्य से तनाव संभव है. संतान की सफलता से हर्ष होगा, लेकिन अनिद्रा की समस्या से सतर्क रहें.

उपाय:- शनि मंत्र का 108 बार जाप करें.

मीन राशि

महत्वपूर्ण कार्यों में विघ्न आ सकते हैं. लेकिन सामाजिक सम्मान बढ़ेगा. व्यापारिक समस्याओं का समाधान होगा. दांपत्य जीवन में ससुराल पक्ष का हस्तक्षेप तनाव का कारण बन सकता है.

उपाय:- बृहस्पति यंत्र की हल्दी से पांच बार पूजा करें.

Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
24 September 2025, 07:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag