score Card

Valmiki Jayanti 2025: कैसे डाकू रत्नाकर से महर्षि बने वाल्मीकि? जानें पूरी कहानी

Valmiki Jayanti 2025: आज महर्षि वाल्मीकि की जयंती है. क्या आप जानते हैं वाल्मीकि कभी डाकू रत्नाकर हुआ करते थे. आइए उनकी जयंती पर उनके डाकू से महर्षि बनने की कहानी को जानते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Valmiki Jayanti 2025: भारत में आज महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. अश्वीन माह की पूर्णिमा को जन्में महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसे महाकाव्य की रचना कर भारतीय संस्कृति और साहित्य को अमूल्य धरोहर दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महर्षि वाल्मीकि कभी डाकू थे? हां, उनका असली नाम रत्नाकर था और उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत डाकू के रूप में की थी.

आज के दिन उनके जीवन की प्रेरक कहानी हर उम्र के लोगों के लिए संदेश देती है कि कोई भी व्यक्ति अपने कर्म और तप के जरिए जीवन में महानता प्राप्त कर सकता है. महर्षि वाल्मीकि का जीवन हमें दिखाता है कि परिवर्तन की राह कठिन जरूर होती है, लेकिन असंभव नहीं.

डाकू के रूप में की जीवन की शुरुआत

रत्नाकर का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत डाकू के रूप में की. वह राह गुजरने वाले लोगों से लूटपाट करते, उनके धन और संपत्ति छीनते. यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया था.

नारद मुनि से हुई मुलाकात

एक दिन रत्नाकर की मुलाकात नारद मुनि से हुई. जब रत्नाकर ने नारद मुनि को डराने की कोशिश की, तो मुनि शांत और भयमुक्त रहे. नारद मुनि के इस अद्भुत स्वभाव को देखकर रत्नाकर हैरान रह गया. उन्होंने देखा कि नारद मुनि के पास केवल वीणा है और कोई मूल्यवान वस्तु नहीं. रत्नाकर ने नारद मुनि से कहा, "अगर मुझे अपनी जान बचानी है, तो जो कुछ आपके पास है वह मुझे दे दें."

नारद मुनि का प्रश्न और रत्नाकर की जिज्ञासा

नारद मुनि ने रत्नाकर से सवाल किया: "तुम जो लूटपाट अपने परिवार के लिए करते हो, क्या उनका साथ तुम्हारे कर्मों में है?"

रत्नाकर ने यह जानने के लिए अपने परिवार पत्नी और पिता से पूछा, जिन्होंने स्पष्ट रूप से मना कर दिया. इससे रत्नाकर को अहसास हुआ कि उसके कर्मों का फल उसे ही भुगतना होगा.

रत्नाकर का आध्यात्मिक परिवर्तन

परिवार की बात सुनकर रत्नाकर ने अपने जीवन की व्यर्थता को समझा और परिवर्तन की राह पर चलने का निर्णय लिया. नारद मुनि ने उसे राम नाम और आध्यात्मिक ज्ञान की ओर मार्गदर्शन किया.

महर्षि वाल्मीकि की तपस्या और रामायण की रचना

रत्नाकर ने कठोर तपस्या आरंभ की और ब्रह्मा जी के आदेश से उन्होंने भगवान राम के जीवन पर ग्रंथ रचना शुरू की. इसी तपस्या और लेखनी के कारण रत्नाकर महर्षि वाल्मीकि के नाम से प्रसिद्ध हुए.

महर्षि वाल्मीकि ने माता सीता को अपने आश्रम में शरण दी और लव और कुश का जन्म उनके आश्रम में हुआ. उन्होंने उन्हें शिक्षा और युद्ध कला में प्रशिक्षित किया.

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. JBT यहां दी गई जानकारी की किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.

calender
07 October 2025, 12:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag