score Card

15 बीवियां, 30 बच्चे, 100 नौकर... वायरल हुआ अफ्रीका के राजा का UAE आगमन का पुराना Video, यूजर बोले- भूख से मर रही प्रजा और...

African King Mswati III: अफ्रीका के अंतिम पूर्ण राजतंत्र के राजा मस्वाती तृतीय का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है. इसमें देखा जा सकता है कि राजा 15 पत्नियों और 100 सेवकों के साथ अबू धाबी एयरपोर्ट पर भव्य अंदाज में पहुंचते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

African King Mswati III: अफ्रीका के अंतिम पूर्ण राजतंत्र के राजा मस्वाती III का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है. यह वीडियो राजा के यूएई के अबू धाबी एयरपोर्ट आगमन का है, जिसमें उनकी भव्य जीवनशैली और शानदार एंट्री को कैप्चर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राजा अपने निजी जेट से उतरते हैं, और उनके पीछे कई सुंदर और परिधानधारी महिलाएं उनके साथ चल रही हैं.

वीडियो का कैप्शन है,  अबूधाबी हवाई अड्डे पर उस समय एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जब एस्वातिनी के राजा मस्वाती तृतीय 15 पत्नियों, 30 बच्चों और 100 से अधिक परिचारिकाओं के साथ पहुंचे, और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने कहा कि "एक पूरा गांव आ गया है." इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी है. खासकर इस बात को लेकर कि राजा की शानदार जीवनशैली और आम नागरिकों की समस्याओं में कितना बड़ा अंतर है.

बड़े काफिले के साथ प्राइवेट जेट से पहुंचे अफ्रीकी राजा

राजा मस्वाती III अपने 30 बच्चों के साथ भी इस यात्रा में मौजूद थे. इतने बड़े काफिले के कारण एयरपोर्ट पर अस्थायी अव्यवस्था उत्पन्न हुई, और सुरक्षा अधिकारियों को कई टर्मिनलों को बंद करना पड़ा ताकि राजसी दल के लिए पर्याप्त जगह मिल सके. इस भव्य आगमन ने कई लोगों में आलोचना पैदा कर दी. एक यूजर ने लिखा, "यह सब तब हो रहा है जब उनके लोगों के पास बिजली और पानी तक नहीं है." वहीं, एक अन्य ने सवाल उठाया, "क्या यह देश इतना अमीर है कि निजी जेट चला सके?"

राजा मस्वाती III की संपत्ति और देश की वास्तविकता

राजा मस्वाती III 1986 से स्वाज़ीलैंड पर शासन कर रहे हैं और उनकी व्यक्तिगत संपत्ति $1 बिलियन से अधिक बताई जाती है. वहीं, उनके देश में स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली पूरी तरह से ढह चुकी है, सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी है और कई छात्र आर्थिक तंगी के कारण विश्वविद्यालय छोड़ रहे हैं.

विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में बेरोजगारी 23% से बढ़कर 33.3% हो गई, जबकि रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इसके बावजूद, राजा कई उद्योगों जैसे निर्माण, पर्यटन, कृषि, दूरसंचार और वनों में अपने शेयर रखते हैं.

परंपरागत रीति-रिवाज और जनता का जीवन

मस्वाती III अपनी ऐश्वर्यपूर्ण जीवनशैली और पारंपरिक राजसी रीति-रिवाजों के लिए जाने जाते हैं. कहा जाता है कि वे हर साल 'रीड डांस' समारोह के दौरान नई दुल्हन चुनते हैं. इस समारोह की परंपरा सदियों पुरानी है और यह दुनिया भर में सराहना और आलोचना दोनों का कारण बनती है.

हालांकि राजसी परिवार का जीवन शानदार है, अधिकांश नागरिक गरीबी और संघर्ष के जीवन जी रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, स्वाज़ीलैंड की लगभग 60% आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करती है.

calender
07 October 2025, 12:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag