score Card

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर हमला, विस्फोट से कई डिब्बे पटरी से उतरे... देखें Video

Pakistan Jaffar Express Attack: पाकिस्तान में सिंध-बालूचिस्तान सीमा के पास सुलतानकोट इलाके में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर मंगलवार को हमला हुआ. विस्फोट से कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कई यात्री घायल हुए. बचाव दल मौके पर राहत कार्य में जुटा हुआ है, जबकि सुरक्षा बल हमले की जांच कर रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Pakistan Jaffar Express Attack: पाकिस्तान में सिंध-बालूचिस्तान सीमा के पास सुलतानकोट इलाके में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर बम हमला हुआ. रेलवे ट्रैक पर पहले से लगाए गए विस्फोटक उपकरण के फटने से कई डिब्बे पटरी से उतर गए. प्रारंभिक रेस्क्यू ऑपरेशन में कई यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जबकि पूरी क्षति और हताहतों का आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं है. 

बचाव और सुरक्षा बलों की टीम मौके पर राहत कार्य में लगी हुई है, और घायल यात्रियों का इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने हमले की जांच शुरू कर दी है. जाफर एक्सप्रेस पिछले कुछ महीनों में कई बार आतंकवादियों के निशाने पर रही है. इन घटनाओं ने न केवल यात्रियों की सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न लगाया है, बल्कि सीमा क्षेत्रों में स्थिरता पर भी गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं.

विस्फोट में पटरी से उतरे कई डिब्बे

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया. सुरक्षा बल भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हमले के पीछे के कारणों की जांच कर रहे हैं.

जाफर एक्सप्रेस पर पहले भी हो चुके हैं हमले

जाफर एक्सप्रेस को इस साल ही कई बार निशाना बनाया जा चुका है. अगस्त 2025 में, बालूचिस्तान के मस्तुंग जिले में आईईडी विस्फोट के कारण ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे. उस समय कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं और ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रुक गई थीं.

मार्च 2025 में, बालूच मुक्ति सेना (BLA) के आतंकवादियों ने बोलान पास में जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक कर लिया था. 400 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाने के दौरान ट्रैक को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. इस हमले में बंधकों और सुरक्षा बलों दोनों को नुकसान हुआ था.

बालूचिस्तान में सुरक्षा की चुनौती

बालूचिस्तान आज भी एक अस्थिर क्षेत्र माना जाता है, जहां अलगाववादी समूह लगातार बुनियादी ढांचे, सुरक्षा बलों और परिवहन लिंक पर हमले कर रहे हैं. जाफर एक्सप्रेस पर लगातार हमले इस बात को दर्शाते हैं कि यात्रियों की सुरक्षा और सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिरता को गंभीर खतरा है.

calender
07 October 2025, 11:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag