शादी में दूल्हे और दुल्हन का गठबंधन क्यों किया जाता है? जानिए मान्यता

हिंदू धर्म में विवाह को 16 संस्कारों में से एक पवित्र संस्कार माना जाता है. दूल्हा-दुल्हन के बीच होने वाला गठबंधन विवाह का अभिन्न अंग माना जाता है. इस रस्म के बिना विवाह पूरा नहीं माना जाता.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हिंदू धर्म में विवाह को 16 संस्कारों में से एक पवित्र संस्कार माना जाता है. हिंदू विवाह के दौरान अनेक रस्में निभाई जाती हैं, जिनमें से कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती हैं. ऐसी ही एक रस्म है दूल्हा-दुल्हन के बीच होने वाला गठबंधन, जो सात फेरों से पहले संपन्न होती है और इसे विवाह का अभिन्न अंग माना जाता है. इस रस्म के बिना विवाह पूरा नहीं माना जाता.

गठबंधन का क्या अर्थ है?

गठबंधन का अर्थ होता है दो लोगों के पवित्र और स्थायी संबंध का निर्माण. इस रस्म में दुल्हन की चुनरी और दूल्हे के पटके को एक दुपट्टे के माध्यम से मजबूती से बांधा जाता है. यह गांठ प्रेम, विश्वास और साथ निभाने के वादे का प्रतीक होती है. मान्यता के अनुसार, यह गठबंधन जीवनभर के लिए अटूट रहना चाहिए. इसे निभाने की जिम्मेदारी किसी भी अन्य व्यक्ति को नहीं दी जाती.

दूल्हे की बहन निभाती है रस्म

परंपरा के अनुसार, यह रस्म हमेशा दूल्हे की बहन द्वारा ही निभाई जाती है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि दूल्हे की बहन अपनी भाभी को अपने परिवार में स्नेह और सम्मान के साथ स्वागत करती है. विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है और दूल्हे की बहन द्वारा किया गया गठबंधन इस बात को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. आम तौर पर यह गठबंधन पीले या गुलाबी रंग के दुपट्टे से किया जाता है.

विवाह में गठबंधन का महत्व

पीला और गुलाबी रंग विवाह में अत्यंत शुभ माना जाता है. यह रंग सौभाग्य, मंगल और खुशहाली का प्रतीक हैं. इसलिए विवाह जैसी पवित्र रस्म में इनका विशेष महत्व है. यह रस्म पति-पत्नी के संबंध को मजबूती देने का प्रतीक मानी जाती है. गठबंधन का वास्तविक अर्थ केवल कपड़ों को जोड़ना नहीं है, बल्कि यह आपसी सम्मान, भरोसा और जीवनभर साथ निभाने के वादे का प्रतीक है. यह पवित्र रस्म दोनों को याद दिलाती है कि उनका रिश्ता सच्चाई, समर्पण और विश्वास पर आधारित होना चाहिए.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. जनभावना टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag