श्रीलंका के खिलाफ टीम में नहीं चुने जाने पर पृथ्वी शॉ का छलका दर्द

पृथवी शॉ को ना तो टी20 और ना ही वनडे सीरीज में मौका मिला है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे पृथ्वी शॉ को टीम में नहीं चुने जाना एक बार फिर से सेलेक्टर्स पर कई सवाल खड़े कर रहा है। वहीं टीम के ऐलान के बाद पृथ्वी शॉ का भी दर्द छलका है। उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से अपनी प्रोफाइल हटा दी और एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

मंगलवार को बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। टी20 सीरीज में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई तो वनडे में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है लेकिन पृथ्वी शॉ को एक बार फिर से टीम मैनेजमेंट ने नजरअंदाज कर दिया है।

बता दे, पृथवी शॉ को ना तो टी20 और ना ही वनडे सीरीज में मौका मिला है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे पृथ्वी शॉ को टीम में नहीं चुने जाना एक बार फिर से सेलेक्टर्स पर कई सवाल खड़े कर रहा है। वहीं टीम के ऐलान के बाद पृथ्वी शॉ का भी दर्द छलका है। उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से अपनी प्रोफाइल हटा दी और एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

पृथ्वी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शायरी शेयर की है। जिसमें कहा गया कि "किसी ने मुफ्त में पा लिया वो शख्स, जो मुझे हर कीमत पर चाहिए था।" बता दे, टीम का ऐलान होने के बाद पृथ्वी शॉ की यह प्रतिक्रिया सामने आई है जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स बोल रहे है कि पृथ्वी के साथ नाइंसाफी हुई है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सेलेक्टर्स ने उनको नजरअंदाज किया है इससे पहले भी कई बार हमने ऐसा देखा है कि पृथ्वी घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाते है और फिर भी उनको टीम में मौका नहीं मिलता है।

पृथ्वी शॉ ने भारती टीम के लिए अभी तक 6 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 113 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए है इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 49 रहा है। इसके अलावा उन्होंने 5 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 42 की औसत से 339 रन बनाए है टेस्ट में उनके नाम एक शतक भी है।

ये खबर भी पढ़ें...........

क्या भुवनेश्वर कुमार के ऊपर से उठ गया BCCI का भरोसा?

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag