रणजी डेब्यू मैच में सचिन के लाडले अर्जुन तेंदुलकर ने जड़ा शतक

रणजी ट्रॉफी सीजन 2022-23 की शुरुआत मंगलवार 13 दिसंबर से हो चुकी है वहीं आज रणजी ट्रॉफी में गोवा और गुजरात के बीच मैच खेला गया। इस मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पदार्पण किया और पदार्पण भी अपने पिता के अंदाज में ही किया।

Vishal Rana
Vishal Rana

रणजी ट्रॉफी सीजन 2022-23 की शुरुआत मंगलवार 13 दिसंबर से हो चुकी है वहीं आज रणजी ट्रॉफी में गोवा और गुजरात के बीच मैच खेला गया। इस मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पदार्पण किया और पदार्पण भी अपने पिता के अंदाज में ही किया।

दरअसल आज अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की तरफ से अपना रणजी डेब्यू किया और पहले ही मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। इससे उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने भी अपने रणजी डेब्यू मैच में शतक लगाया था अब अर्जुन ने अपने इस कारनामे को दोहराया है। अर्जुन ने रणजी में अपने करियर की शुरुआत गोवा की टीम के साथ एक ऑलराउंडर के तौर पर की है।

इस मैच में अर्जुन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये और शतक जमाया। बल्लेबाजी में तो उन्होंने अपना दमखम दिखा दिया है अब फैंस को उनकी गेंदबाजी का इंतजार है। बता दे, अर्जुन लेफ्ट ऑर्म मीडियम फास्ट बॉलर है और गेंद को स्विंग कराने में माहिर है टीम को उम्मीद होगी कि जैसा प्रदर्शन उन्होंने बल्लेबाजी में करके दिखाया है वैसा ही वो गेंदबाजी में भी करके दिखाये और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

बता दे, पिछले साल कोरोना की वजह से रणजी ट्रॉफी दो हिस्से में हुई थी। पहला चरण आईपीएल के पहले और दूसरा चरण इसके बाद खेला गया था। इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार टूर्नामेंट में मैचों की संख्या में कोई कटौती नहीं की गई है। सभी टीमों को ग्रुप में बांटा गया है। सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है।

ये खबर भी पढ़ें..............

IND vs BAN 1st Test: पहली पारी में नहीं चला भारत का टॉप ऑर्डर, विराट, राहुल और शुभमन हुए फेल

calender
14 December 2022, 04:31 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो