score Card

'कट्टर मूर्खों की परवाह मत कीजिए', मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे जावेद अख्तर, जानें क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते हुए वायरल फोटो विवाद की वजह बन गई है. मुस्लिम धर्मगुरू शमी को नसीहत दे रहे हैं. इस विवाद के बीच दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने भी शमी को सलाह दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "शमी साहब, उन प्रतिक्रियावादी, कट्टर मूर्खों की परवाह मत कीजिए, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई परेशानी है. यह उनका कोई काम नहीं है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते हुए वायरल फोटो विवाद की वजह बन गई है. मुस्लिम धर्मगुरू शमी को नसीहत दे रहे हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने शमी को इस के लिए 'पापी' करार दिया. विवाद शुरू होने के बाद से शमी को सोशल मीडिया पर कई लोगों का समर्थन मिल रहा है. यहां तक ​​कि भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी धर्म और खेल को एक दूसरे से न जोड़ने की बात कही है. 

कट्टर मूर्खों की परवाह मत कीजिए

इस विवाद के बीच दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने भी शमी को सलाह दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "शमी साहब, उन प्रतिक्रियावादी, कट्टर मूर्खों की परवाह मत कीजिए, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई परेशानी है. यह उनका कोई काम नहीं है. आप टीम इंडिया के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. जो हम सभी को गौरवान्वित कर रहे हैं. आपको और टीम इंडिया को मेरी शुभकामनाएं." 

शमा मोहम्मद ने भी किया शमी का समर्थन

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शमा ने शमी का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोजा रखना एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है, लेकिन जब हम यात्रा कर रहे होते हैं तो हमें रोज़ा रखने की जरूरत नहीं होती है, इसलिए मोहम्मद शमी यात्रा कर रहे हैं और वह अपने घर पर नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह एक ऐसा खेल खेल रहे हैं, जिसमें बहुत प्यास लग सकती है. कोई भी इस बात पर जोर नहीं दे सकता कि जब आप खेल रहे हों तो आपको रोज़ा रखना ही होगा. आपके कर्म ही सबसे महत्वपूर्ण हैं. यही इस्लाम धर्म है. बता दें कि शमा मोहम्मद हाल ही में रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर विवादों में रही हैं. 

क्या बोले मौलाना शहाबुद्दीन?

इससे पहले मौलवी ने कहा था कि शरीयत की नजर में वह एक अपराधी है, उसे ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था. शहाबुद्दीन ने एक वीडियो में कहा कि शमी को मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान मैदान पर बोतल से कुछ पीते हुए देखा गया. उन्होंने शमी को शरीयत के नियमों का पालन करने की सलाह दी.

रजवी ने कहा कि शरीयत के नियमों का पालन करना सभी मुसलमानों की जिम्मेदारी है. इस्लाम में रोजा रखना अनिवार्य है. अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता है तो इस्लामी कानून के अनुसार उसे पापी माना जाता है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है, लेकिन मोहम्मद शमी को अपनी धार्मिक जिम्मेदारियां निभानी चाहिए. मैं शमी को सलाह देता हूं कि वह शरिया के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार रहें.

calender
08 March 2025, 12:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag