score Card

विराट कोहली की नजर क्रिस गेल के रिकॉर्ड पर, 46 रन बनाते ही करेंगे ये बड़ा कारनामा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला कल यानी 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. भारत और न्यूजीलैंड तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगे. इस दौरान सबकी नजर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी. विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, 46 रन और बना लेते हैं तो कोहली क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय आइकन विराट कोहली लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, क्योंकि मेन इन ब्लू टीम रविवार 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने मुकाबले के लिए तैयार है. कोहली ने 84 रनों की सधी हुई पारी खेलकर सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया पर आसान जीत दिलाई. अब भारतीय स्टार की नजर अब एक बड़े रिकॉर्ड पर है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली मैच जिताऊ पारी

बता दें कि कोहली टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया है और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ 84 रन बनाए हैं. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 217 रन हैं. 

कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 46 रन और बनाने हैं. भारतीय दिग्गज 746 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि गेल 791 रनों के साथ शीर्ष पर हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक रन

  • क्रिस गेल- 17 मैचों में 791 रन
  • विराट कोहली- 17 मैचों में 746 रन
  • महेला जयवर्धने- 22 मैचों में 742 रन
  • शिखर धवन- 10 मैचों में 701 रन
  • कुमार संगकारा- 22 मैचों में 683 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की पारी खेलने वाले कोहली अब भारतीयों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, अब उनसे पीछे धवन और सौरव गांगुली (665) हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त करना चाहेंगे. वह शीर्ष पांच में जगह बनाने का प्रयास करेंगे. कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में 217 रन बनाए हैं और उनसे आगे सिर्फ़ बेन डकेट (227), रचिन रवींद्र (226) और जो रूट (225) हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक रन

  • बेन डकेट- 3 मैचों में 227 रन
  • रचिन रविंद्र- 3 मैचों में 226 रन
  • जो रूट- 3 मैचों में 225 रन
  • विराट कोहली- 4 मैचों में 217 रन
  • इब्राहिम जादरान- 3 मैचों में 216 रन

यह तीसरा ICC फाइनल होगा जिसमें भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे. 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था और उसके बाद 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही मौकों पर न्यूजीलैंड ने मेन इन ब्लू को हराया.

calender
08 March 2025, 11:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag