score Card

'अब मेरे को बैठना पड़ेगा...', रोहित-अगरकर के बीच पर्सनल टॉक वायरल, इस नियम पर कर रहे थे चर्चा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान रोहित शर्मा के एक वीडियो लीक हो गया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी की टीम ही फरवरी की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेती नजर आएगी, जिसमें हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह के बैकअप के रूप में शामिल किया गया है. हर्षित पहले दो मैचों में बुमराह की जगह खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवालों के जवाब भी दिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बता दें कि टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने टीम में अनुशासन लाने के लिए 10 नियमों की गाइडलाइन जारी की है. इनमें खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में खेलने से लेकर दौरों पर परिवार के साथ समय बिताने को लेकर कई नियम शामिल हैं. बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार, टीम इंडिया के खिलाड़ियों की वाइफ मैच के दौरान सिर्फ 14 दिनों तक ही साथ रह सकती हैं. 14 दिनों बाद क्रिकेटर्स की वाइफ को उनके साथ रहने की इजाजत नहीं है. इस गाइडलाइन पर कुछ क्रिकेटर्स ने आपत्ति भी जताई है. 

मुझे अभी और 2 घंटे बैठना पड़ेगा

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान करते वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा अजित अगर से इस मामले पर बात कर रहे थे. उस वक्त माइक ऑन था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.इस बातचीत में रोहित को यह कहते हुए सुना गया, 'मुझे अभी और 2 घंटे बैठना पड़ेगा सचिव के साथ, अब ये सब चीजें फैमिली वैमिली के बारे में चर्चा करनी पड़ेगी. अब सब मेरे को बोल रहे हैं यार.' हालांकि, इस पर अगरकर कुछ कहते उससे पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि रोहित यहां 'फैमिली नियम' पर बात कर रहे थे, जो खिलाड़ियों के परिवार से जुड़ा है. 

BCCI ने बनाई 10 पॉइंट्स पॉलिसी

सख्त रुख अपनाते हुए बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 10 पॉइंट्स पॉलिसी बनाई है. इसमें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य से लेकर विदेशी दौरे पर निजी स्टाफ को साथ रहने पर रोक लगा दी. इसके अलावा खिलाड़ी सीरीज के दौरान व्यक्तिगत विज्ञापन की शूटिंग भी नहीं कर पाएंगे. इस 10 पॉइंट्स पॉलिसी पालन करना अनिवार्य होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बीसीसीआई कार्रवाई करेगा. यह नीति राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अनुशासन और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.

calender
19 January 2025, 01:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag