score Card

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, ऋषभ पंत की हुई वापसी

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में सबसे बड़ी खबर यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में पैर में चोट के कारण बाहर रहने वाले ऋषभ पंत पहली बार वापसी कर रहे हैं. पंत की वापसी के साथ ही एन जगदीशन को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि टीम में अन्य खिलाड़ियों के चयन में भी कुछ बदलाव हुए हैं.

टीम से बाहर हुए प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा

इसके अलावा, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को भी दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. इन्हें 13 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है. यह कदम युवाओं को मौका देने और खिलाड़ियों की उपलब्धता के आधार पर टीम संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया माना जा रहा है.

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए चयनित भारतीय टीम इस प्रकार है:

शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, एक्सर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का संतुलन

इस टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का संतुलन दोनों ही दृष्टिकोण से मजबूत दिखता है. शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत उप-कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. युवा खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल को भी टीम में जगह दी गई है, जिससे भविष्य के लिए टीम में मजबूती बनी रहे.

गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं, जो टीम को सभी परिस्थितियों में मजबूत बनाएंगे. इस टीम के चयन से यह संकेत मिलता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड टेस्ट क्रिकेट में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण लेकर दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला करने जा रहा है.

calender
05 November 2025, 06:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag