score Card

इस कंपनी ने 7800 करोड़ रुपए में खरीदी गुजरात टाइटंस की टीम

गुजरात टाइटंस टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. अहमदाबाद स्थित टॉरेंट ग्रुप ने आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. यह नियंत्रित हिस्सेदारी टॉरेंट ग्रुप की होल्डिंग कंपनी, टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (TIPL) के माध्यम से खरीदी गई है. यह डील आईरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड से की गई है

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गुजरात टाइटंस टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. अहमदाबाद स्थित टॉरेंट ग्रुप ने आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. यह नियंत्रित हिस्सेदारी टॉरेंट ग्रुप की होल्डिंग कंपनी, टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (TIPL) के माध्यम से खरीदी गई है. यह डील आईरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड से की गई है, जिसकी कीमत लगभग 7800 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

हिस्सेदारी का विवरण

टॉरेंट ग्रुप के निदेशक जिनल मेहता ने कहा कि गुजरात टाइटंस और इसके करोड़ों फैंस को टॉरेंट ग्रुप में स्वागत करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. वे आगे बोले कि गुजरात टाइटंस में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करके वे फैन अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए उत्साहित हैं और आने वाले वर्षों में विकास के नए अवसरों को साकार करने के लिए तैयार हैं. इस डील के बाद, आईरेलिया कंपनी 33 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाए रखेगा.

टॉरेंट ग्रुप की आर्थिक स्थिति

टॉरेंट ग्रुप की वार्षिक आय 41,000 करोड़ रुपये है और इसका कुल मार्केट कैप लगभग 2 लाख करोड़ रुपये है. यह ग्रुप फार्मास्युटिकल्स, पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) जैसे क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति रखता है. इसके अलावा, टॉरेंट ग्रुप का लक्ष्य आने वाले समय में इलेक्ट्रिकल्स और डायग्नोस्टिक्स सेक्टर में भी कदम रखने का है.

आईपीएल का आगामी सीजन

आईपीएल का 18वां सीजन 21 मार्च से 25 मई के बीच खेला जाएगा. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हो सकता है. आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल अगले हफ्ते जारी किया जाएगा.

calender
12 February 2025, 10:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag