score Card

गणतंत्र दिवस से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मुकाबला, बाबर और सूर्यकुमार यादव का दिखेगा जादू

भारत 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इससे ठीक पहले भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 25 जनवरी को भिड़ने वाली हैं. हालांकि दोनों टीमें अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेलेंगी. आइए जानते हैं कि दोनों के ये मैच कहां और कब से होंगे?

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा और इससे पहले 25 जनवरी को भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें मैदान में उतरने वाली हैं. हालांकि, ये दोनों टीमें एक-दूसरे से नहीं, बल्कि अलग-अलग टीमों से मुकाबला करेंगी. आइए जानते हैं कि इन मैचों का आयोजन कहां और कब होगा.

पाकिस्तान का मुकाबला वेस्ट इंडीज से पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय अपने घर में वेस्ट इंडीज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी. अब दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 25 जनवरी को मुल्तान में सुबह 10 बजे से खेला जाएगा. पाकिस्तान इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने की कोशिश करेगा, जबकि वेस्ट इंडीज की टीम इसे जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी.

भारत का मुकाबला इंग्लैंड से 

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला गया था, जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. अब भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच 25 जनवरी को शाम 7 बजे चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. भारत की कोशिश होगी कि वह अपनी पिछली जीत को दोहराए, जबकि इंग्लैंड अपनी वापसी की कोशिश करेगा.

टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी होगी 

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज के अगले मैच 28 जनवरी को राजकोट, 31 जनवरी को पुणे और 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होंगे. इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी. पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर, दूसरा 9 फरवरी को कटक और आखिरी वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा.

calender
24 January 2025, 09:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag