Champions Trophy 2025: इंग्लैण्ड के खराब प्रदर्शन से अफगानिस्तान नाखुश, सेमीफाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चारों सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं. भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम चार में जगह बना ली है. अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता तभी खुल सकता था, जब इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 207 रनों से हराता, ताकि उसका नेट रनरेट दक्षिण अफ्रीका से बेहतर हो जाता. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चारों सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं. भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम चार में जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका की इस एंट्री के साथ ही अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं.
इंग्लैंड के हारने से अफगानिस्तान का सपना टूटा
अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता तभी खुल सकता था, जब इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 207 रनों से हराता, ताकि उसका नेट रनरेट दक्षिण अफ्रीका से बेहतर हो जाता. लेकिन इंग्लैंड की टीम कराची के मैदान पर बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 179 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी. इसका फैसला 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के बाद होगा.
कैसे बनी सेमीफाइनल की तस्वीर?
- ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचे.
- ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम चार में जगह बनाई.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बचे हुए मुकाबले
- 2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
- 4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
- 5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर
- 9 मार्च: फाइनल, लाहौर ( यदि भारत फाइनल में पहुंचता है तो मुकाबला दुबई में खेला जाएगा)
- 10 मार्च: रिजर्व डे
अब सभी की नजरें भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले पर हैं, जो सेमीफाइनल की रणनीति को तय करेगा.


