मैक्सवेल के बाद अफ्रीका के इस खतरनाक खिलाड़ी ने लिया सन्यास
ग्लेन मैक्सवेल के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के कुछ समय बाद ही दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब वह इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.

दुनिया भर में इन दिनों एक के बाद एक क्रिकेटर्स रिटायरमेंट की घोषणा कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी कि वे अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं.
हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में किया था रिटेन
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए क्लासेन ने अपने अंतिम मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मात्र 39 गेंदों में 105 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी. इस सीजन उन्हें हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था और आखिरी मैच में उन्होंने अपनी कीमत पूरी तरह से चुकता कर दी.
क्लासेन ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में कहा कि यह निर्णय लेना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने बताया कि उन्होंने लंबे समय तक इस पर विचार किया कि उनके और उनके परिवार के लिए भविष्य में क्या बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और उन्होंने हमेशा उसी गर्व के साथ खेला है.
अपने करियर में उन्होंने कई मजबूत रिश्ते बनाए, बेहतरीन कोच और साथियों के साथ काम किया और देश के लिए खेलने का अनुभव उनके लिए अनमोल रहा. उन्होंने कहा कि प्रोटियाज बैज पहनना हमेशा उनके लिए गौरव की बात रही है.
क्लासेन का करियर
अगर उनके करियर आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट मैचों में 104 रन, 60 वनडे में 2141 रन और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1000 रन बनाए हैं. आईपीएल में भी वे कई बार अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए चर्चा में रहे हैं. मात्र 33 साल की उम्र में उनका रिटायरमेंट कई फैन्स के लिए चौंकाने वाला है.


