score Card

IPL से बाहर हुई CSK, CEO ने मैदान पर रोका धोनी को; शॉन पोलक ने भविष्य पर उठाए सवाल

पीबीकेएस के खिलाफ मिली हार के बाद सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ से हुई उनकी बातचीत को खास महत्व के साथ देखा जा रहा है. इसी के साथ अब आईपीएल में धोनी के भविष्य को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बुधवार को एक और निराशाजनक हार का सामना किया, जब उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) से चार विकेट से हार मिली. इस हार के साथ ही सीएसके आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई और इस साल आधिकारिक तौर पर सबसे पहले प्लेऑफ की उम्मीदें खो देने वाली टीम बन गई. यह स्थिति खास तौर पर चौंकाने वाली है, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पांचवां आईपीएल मैच अपने घरेलू मैदान, चिदंबरम स्टेडियम में गंवाया.

काशी विश्वनाथ ने धोनी से मैदान पर की बात 

इस हार के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मैदान पर ही बात की. हालांकि यह बातचीत कोई गंभीर मामला नहीं प्रतीत हुआ, क्योंकि दोनों मुस्कुरा रहे थे और धोनी आईपीएल के रोबोटिक कैमरे 'चंपक' के साथ भी खेलते हुए नजर आए. फिर भी, धोनी और सीएसके के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं. खासकर इस सीजन के बाद धोनी की उम्र और टीम की खराब स्थिति को देखते हुए.

10 में से चार मैच जीती CSK 

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2025 में एक बड़ा फैसला लिया था, जब उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ की चोट के कारण कप्तानी संभाली. लेकिन सीएसके की किस्मत फिर भी नहीं बदली. टीम इस सीजन में 10 मैचों में से केवल चार ही जीत सकी, जिसके कारण वे अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं. आईपीएल इतिहास में यह पहली बार होगा जब धोनी लगातार कई सालों तक फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. पिछले साल भी सीएसके प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी.

जब आईपीएल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डैनी मॉरिसन ने धोनी से आगामी सीजन के बारे में सवाल पूछा, तो धोनी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे नहीं पता, मैं अगले मैच में आ रहा हूं या नहीं. इस बयान ने धोनी के भविष्य को लेकर नई चर्चा शुरू कर दी है.

दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक ने कहा कि अगर धोनी अगले साल आईपीएल खेलते हैं, तो उन्हें आश्चर्य होगा. उनका मानना था कि सीएसके को रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में आगे बढ़ना चाहिए. पोलक के अनुसार, धोनी ने पहले ही आईपीएल में बहुत कुछ हासिल कर लिया है और अब यह उनका व्यक्तिगत फैसला होगा कि वह अपनी भूमिका जारी रखना चाहते हैं या नहीं.

एडम गिलक्रिस्ट ने क्या कहा?

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि धोनी को खुद अपने भविष्य पर विचार करना होगा. गिलक्रिस्ट के अनुसार, धोनी आईपीएल में एक बड़ी विरासत छोड़ चुके हैं और उनके निर्णय का प्रभाव लंबे समय तक रहेगा. इससे साफ है कि धोनी और सीएसके के लिए आगामी समय काफी महत्वपूर्ण होगा और धोनी के भविष्य पर फैसला अगले कुछ महीनों में लिया जा सकता है.

Topics

calender
01 May 2025, 03:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag