पाकिस्तान का एक और ड्रामा, UAE के खिलाफ मैच से पहले रद्द कर दी प्रेस कॉन्फ्रेंस

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने यूएई मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी, जिससे टूर्नामेंट से हटने की अटकलें बढ़ीं. विवाद भारत-पाक मैच में “हाथ न मिलाने” पर एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर है. पीसीबी ने आईसीसी और एसीसी में शिकायत दी है और वैकल्पिक रेफरी नियुक्ति पर विचार कर रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Pakistan cricket team: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई के खिलाफ ग्रुप ए के अहम मुकाबले से पहले अपनी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक रद्द कर दी है. खिलाड़ियों को आज रात मीडिया से बात करनी थी, लेकिन बिना कोई स्पष्ट कारण बताए यह ब्रीफिंग कैंसिल कर दी गई. यह कदम विवाद की आंशिक झलक पेश करता है और टूर्नामेंट से हटने की अटकलों को तेज कर रहा है.

एंड्री पाइक्रॉफ्ट को लेकर विवाद

पाकिस्तान की यह कार्रवाई आईसीसी द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच अधिकारियों के पैनल से हटाने की मांग खारिज किए जाने के बाद हुई. विवाद की शुरुआत भारत के खिलाफ मैच में हुई “हाथ न मिलाने” की घटना से हुई, जिसे पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट की शिफारिश माना. पीसीबी का आरोप है कि 69 वर्षीय ज़िम्बाब्वे अंपायर ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने का निर्देश दिया था.

पिछले मैच का असर

भारत ने इस मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी. सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का सम्मान करते हुए पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया. इस फैसले के कारण टीम और बोर्ड के बीच तनाव बढ़ गया. पाकिस्तान के मैनेजर नावेद चीमा ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में शिकायत दर्ज करवाई कि पाइक्रॉफ्ट के निर्देशों के कारण टीम शीट का आदान-प्रदान नहीं हो सका.

आईसीसी और पीसीबी की स्थिति

एंड्री पाइक्रॉफ्ट आईसीसी एलीट पैनल के अनुभवी रेफरी हैं, जिन्होंने 695 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है. विवाद बढ़ने के बाद पीसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक उस्मान वाल्हा को पद से हटा दिया गया, क्योंकि उन्होंने कप्तान को नियमों की जानकारी देने में विफलता बरती थी. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने पुष्टि की कि टीम को हुई शर्मिंदगी के कारण यह कदम उठाया गया.

समाधान की तलाश

पीसीबी ने प्रारंभ में पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया. अब बोर्ड वैकल्पिक समाधान तलाश रहा है, जिसमें रिची रिचर्डसन को स्टैंड-इन मैच रेफरी के रूप में नियुक्त करने पर विचार किया जा रहा है, हालांकि इसकी संभावना अभी स्पष्ट नहीं है.

विस्तारित विवाद 

यह घटना क्रिकेट विवाद से बढ़कर एक कूटनीतिक मसले में बदल गई है. भारतीय कप्तान ने अपनी टीम के फैसले का बचाव करते हुए पहलगाम हमले में मारे गए पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई. पाकिस्तान ने आईसीसी और एसीसी दोनों में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ हस्तक्षेप की मांग की है.

calender
16 September 2025, 07:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag