score Card

कतर के बाद अब इस देश पर हमले की तैयारी में इजरायल, बंदरगाह को खाली करने का दिया अल्टीमेटम

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. दोहा पर बमबारी के बाद इजरायल ने यमन के होदेइदाह बंदरगाह पर हमले की चेतावनी दी है. हालिया सना हवाई हमलों में 46 मौतें हुईं. हूती विद्रोही गाजा युद्ध रोकने के लिए दबाव बना रहे हैं और लाल सागर में जहाजों को निशाना बना रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय युद्ध का खतरा बढ़ रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मिडिल ईस्ट में तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. कतर की राजधानी दोहा पर बमबारी के बाद इजरायल ने अब यमन पर बड़े हमले की चेतावनी दी है. इजरायली सेना ने मंगलवार को आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि आने वाले कुछ घंटों में यमन के लाल सागर स्थित प्रमुख बंदरगाह होदेइदाह पर हमला किया जाएगा. इजरायल ने इस बंदरगाह को तुरंत खाली करने का भी आदेश दिया है.

सना में हुए इजरायली हमलों का भयावह मंजर

इससे पहले पिछले सप्ताह भी इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला किया था, जिसमें 46 लोगों की मौत हुई थी. इनमें 26 लोग स्थानीय मीडिया संस्थानों से जुड़े कर्मचारी थे. हूती समूह के अनुसार, हमले में सना के तहरीर चौक स्थित दो प्रमुख समाचार पत्रों 26 सितंबर और अल-येमन के दफ्तर पूरी तरह नष्ट हो गए. हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस हमले में 165 लोग घायल हुए थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

सैन्य ठिकाने बने निशाना

इजरायली सेना का कहना है कि उसके हमले नागरिक ठिकानों पर नहीं, बल्कि सैन्य शिविरों, हूतियों के जनसंपर्क मुख्यालय और एक ईंधन भंडारण स्थल पर किए गए थे. सेना ने दावा किया कि यह कार्रवाई हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में की गई. इजरायली सेना ने कहा कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगी.

हूती विद्रोहियों की चेतावनी

हूती संगठन के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि वे इस हमले का बदला जरूर लेंगे. सरिया का खुद का कार्यालय भी पिछले सप्ताह के हवाई हमले में नष्ट हो गया था. हूती समूह ने कहा कि वे इजरायल के आक्रमण का जवाब देने और गाजा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए दबाव बनाने की दिशा में अपने हमले जारी रखेंगे. हूती विद्रोही इजरायल को चेतावनी दे चुके हैं कि यदि गाजा पर हमले बंद नहीं किए गए, तो वे और अधिक तीव्र प्रतिक्रिया देंगे.

लाल सागर में समुद्री जहाज बने निशाना

गौरतलब है कि हूती विद्रोहियों का नियंत्रण यमन के उत्तरी बड़े हिस्से पर है और वे पिछले कई महीनों से इजरायल के गाजा पर हमलों का विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध के चलते उन्होंने लाल सागर से गुजरने वाले कई अंतरराष्ट्रीय जहाजों को भी निशाना बनाया है. इन हमलों से वैश्विक समुद्री व्यापार प्रभावित हुआ है और कई देशों ने अपने जहाजों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी है.

क्षेत्र में युद्ध का बढ़ता खतरा

इजरायल और हूती विद्रोहियों के बीच लगातार बढ़ते हमलों ने पूरे मिडिल ईस्ट क्षेत्र में युद्ध की आशंका को बढ़ा दिया है. कतर, सऊदी अरब और ईरान जैसे पड़ोसी देश भी इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों का मानना है कि यदि इजरायल ने होदेइदाह बंदरगाह पर हमला किया, तो यह संघर्ष एक बड़े क्षेत्रीय युद्ध का रूप ले सकता है, जिससे वैश्विक ऊर्जा और व्यापार आपूर्ति पर गंभीर असर पड़ सकता है.

calender
16 September 2025, 06:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag