हार्दिक पांड्या की लाइफ में नई एंट्री? अब इस मॉडल के साथ जुड़ा नाम, जानें कौन हैं माहिका शर्मा
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-अभिनेत्री माहिका शर्मा के बीच रिश्ते की चर्चाएं सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही हैं, हालांकि दोनों ने इस पर चुप्पी साध रखी है.

Hardik Pandya dating rumours: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनके क्रिकेटिंग प्रदर्शन से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ है. सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या मॉडल और अभिनेत्री माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. एक रेडिट थ्रेड में माहिका की एक सेल्फी के बैकग्राउंड में दिख रही एक हल्की पुरुष आकृति को पांड्या से जोड़कर देखा गया, जिसके बाद यह चर्चा और तेज हो गई.
हालांकि हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इंटरनेट पर इन दोनों की नजदीकियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. नेटिजन्स लगातार इस संभावित रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं.
कौन हैं माहिका शर्मा?
माहिका शर्मा ने अर्थशास्त्र और वित्त में डिग्री हासिल की थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग को अपना करियर बना लिया. वो कई म्यूजिक वीडियोज, स्वतंत्र फिल्मों और ब्रांड कैंपेन का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों में काम किया है.
फैशन इंडस्ट्री में बढ़ता कद
रनवे पर माहिका ने मनीष मल्होत्रा, अनिता डोंगरे और तरुण तहिलियानी जैसे टॉप डिजाइनर्स के लिए वॉक की है. 2024 में उन्हें ‘मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज)’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिसने उनके करियर को नई ऊंचाई दी.
मंच पर पेशेवराना अंदाज
माहिका शर्मा अपनी प्रोफेशनल अप्रोच और धैर्य के लिए भी जानी जाती हैं. 2024 में जब उन्हें एक बड़े फैशन शो से पहले गंभीर आंख का संक्रमण हो गया था, तब भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और रैंप वॉक किया. उन्होंने Elle को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मुझे याद है गौरव गुप्ता के शो की रिहर्सल के दौरान- मेरी आंख बहुत दुख रही थी, वो लाल, खून से सनी हुई और बहुत ज्यादा दर्द कर रही थी. रैंप हमारे लिए नया था- उसमें चौड़ी और लंबी सीढ़ियां थीं और जैसा कि आप जानते हैं, मेरे चलने के दौरान दूसरी सीढ़ी पर ही मेरी एड़ी टूट गई थी. इस सीजन में वह शो और वह चलना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण थे. जब उस चलने के लिए मुझे बेशुमार प्यार मिलने लगा, तो मुझे फिर से एनर्जी मिली, मुझे देखा गया और मेरी सराहना की गई.
हार्दिक और नतासा का टूटा रिश्ता
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या का नाम माहिका शर्मा के साथ ऐसे समय पर जोड़ा जा रहा है, जब कुछ समय पहले ही उनका सर्बियन मॉडल और एक्ट्रेस नतासा स्टैनकोविक से अलगाव हुआ है. हार्दिक और नतासा ने मई 2020 में हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी. हालांकि जुलाई 2024 में दोनों ने आधिकारिक रूप से अपने अलग होने की घोषणा कर दी थी.


