score Card

'जो भारत से नफरत करता है उसे कांग्रेस में कोई न कोई मिल जाता है', राहुल गांधी की तारीफ पर बीजेपी ने साधा निशाना

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने राहुल गांधी की तारीफ और भाजपा सरकार की आलोचना कर विवाद खड़ा किया. भाजपा ने कांग्रेस पर पाकिस्तान से रिश्ते रखने का आरोप लगाया. अफरीदी ने मोदी सरकार पर धर्म आधारित राजनीति का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस व राहुल गांधी चुप हैं. यह बयान भारत-पाक तनाव के बीच आया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में एक पाकिस्तानी टीवी शो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए भारत की भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना की. उनके इस बयान पर भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर पाकिस्तान से पुराने रिश्ते रखने का आरोप लगाया.

भाजपा सरकार पर अफरीदी का आरोप

एक कार्यक्रम में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर चर्चा के दौरान अफरीदी ने कहा कि भारत की मौजूदा सरकार राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने उर्दू में कहा कि यह सरकार सत्ता में बने रहने के लिए हमेशा धर्म और मुस्लिम-हिंदू कार्ड खेलती है. यह बहुत घटिया मानसिकता है. और जब तक वे सत्ता में हैं, यह मानसिकता बनी रहेगी.

अफरीदी ने आगे कहा कि भारतीय राजनीति में सकारात्मक सोच रखने वाले नेताओं में राहुल गांधी शामिल हैं, जो संवाद और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले भारत की तुलना इजरायल से करते हुए कहा कि भारत को “दूसरा इजरायल” बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

भाजपा का पलटवार

अफरीदी के बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “जो भी भारत से नफरत करता है, उसे राहुल गांधी और कांग्रेस में सहयोगी मिल जाता है.” उन्होंने वांछित आतंकवादी हाफिज सईद और अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग भी राहुल गांधी की प्रशंसा कर चुके हैं. पूनावाला ने कांग्रेस को “इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस (INC)” तक कह डाला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर भी पाकिस्तान जैसे बयान देती है.

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी कहा कि भारत के दुश्मन राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं और इससे साफ है कि उनकी निष्ठा कहां है. उन्होंने अफरीदी को “कट्टर हिंदू-द्वेषी” कहा और आरोप लगाया कि अफरीदी के मुताबिक राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ संवाद चाहते हैं. मालवीय ने यह भी कहा कि अफरीदी ने प्रधानमंत्री मोदी की नीति की तुलना गाजा में इजरायल की कार्रवाई से की है.

कांग्रेस और अफरीदी की चुप्पी

इस पूरे विवाद पर न तो कांग्रेस पार्टी और न ही राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया दी है. अफरीदी की ओर से भी बयान पर कोई सफाई या टिप्पणी सामने नहीं आई है. हालांकि भाजपा नेताओं के बयान से यह साफ है कि वे कांग्रेस को पाकिस्तान समर्थक बताने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.

भारत-पाक टकराव के बीच बयान

अफरीदी की यह टिप्पणी उस समय आई जब भारत ने एशिया कप के ग्रुप मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया, जिससे तनाव और बढ़ गया. यह मुकाबला अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच पहली भिड़ंत थी. उस हमले में 26 लोग मारे गए थे. इसके बाद मई में भारत ने पाकिस्तानी आतंकी ढांचे पर कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिससे दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव और गहरा गया.

calender
16 September 2025, 06:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag