score Card

स्टार्क का कहर, हेड का प्रहार... कंगारूओं ने दो दिन में खत्म किया अंग्रेजों का खेल

एशेज-2025 का पहला मुकाबला पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. यह टेस्ट मैच उम्मीद से कहीं ज्यादा जल्दी खत्म हो गया और दूसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया. 

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

स्पोर्ट्स: एशेज-2025 का पहला मुकाबला पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. यह टेस्ट मैच उम्मीद से कहीं ज्यादा जल्दी खत्म हो गया और दूसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया. 

ट्रेविस हेड की तूफानी पारी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने तूफानी पारी खेली. विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मात्र 69 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह शतक एशेज इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. विस्फोटक पारी के दौरान हेड ने 83 गेंदों में 123 रन बना डाले, जिसमें 16 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल थे. हेड ने पहले वेदरलैंड के साथ 75 रन की अहम साझेदारी की और बाद में लाबुशेन के साथ 117 रन जोड़कर मैच को एकतरफा कर दिया. 

उनके आउट होने के बाद लाबुशेन ने जिम्मेदारी निभाई और 51 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिला दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. यह मुकाबला दो दिन तक ही चला, लेकिन दोनों दिन काफी रोमांचक रहे.

रोमांचक रहे टेस्ट मैच के दोनों दिन

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 172 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ही ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने अर्धशतक लगाया, बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके और इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को धराशायी कर दिया.

स्टार्क और स्टोक्स की घातक गेंदबाजी

यही हाल ऑस्ट्रेलिया का भी पहली पारी में रहा. कंगारूओं की पूरी टीम 132 पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. इस तरह इंग्लैंड को मामूली बढ़त मिल गई. दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 164 रन ही बना सकी.

इस पारी में भी स्टार्क ने 3 विकेट लिए और मैच में कुल 10 विकेट झटके. अंत में 205 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया और इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. इस जीत ने सीरीज की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है, जबकि इंग्लैंड की टीम अब सीरीज में लौटने की कोशिश करेगी.

calender
22 November 2025, 04:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag