एशिया कप की ट्रॉफी वापस करो वरना... BCCI ने मोहसिन नकवी को दी डेडलाइन

एशिया कप-2025 का समापन भारत की धमाकेदार जीत के साथ हो गया था, लेकिन ट्रॉफी विवाद अभी जारी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप-2025 की ट्रॉफी को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी को डेडलाइन जारी कर दी है. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली: एशिया कप-2025 का समापन भारत की धमाकेदार जीत के साथ हो गया था, लेकिन ट्रॉफी विवाद अभी जारी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप-2025 की ट्रॉफी को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी को डेडलाइन जारी कर दी है. 

मोहसिन नकवी को डेडलाइन जारी

रिपोर्ट के अनुसार, अगर 3 नवंबर तक एशिया कप-2025 की ट्रॉफी भारत को नहीं सौंपी जाती है, तो दुबई स्थित आईसीसी मुख्यालय में आयोजित होने वाली बैठक में BCCI द्वारा शिकायत की जाएगी. BCCI के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि करीब एक माह बीत जाने के बाद भी हमें ट्रॉफी नहीं मिली है, जिसके कारण हमें थोड़ी निराशा है. उन्होंने आगे कहा कि करीब 10 दिन पहले हमारी ओर से एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को पत्र लिखा गया था, लेकिन उनके रूख में कोई बदलाव नहीं आया है. 

आतंकी हमले के बाद बनी तनाव की स्थिति

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव की स्थिति बनीं हुई है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला भी लिया था. इसके अलावा भारत हर मंच पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का बॉयकॉट कर रहा है. इसी कड़ी में भारत ने एशिया-कप 2025 में पाकिस्तान को अलग-थलग किया था. भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया था और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इंकार कर दिया था. इसके बाद मोहसिन नकवी एशिया कप-2025 की ट्रॉफी लेकर अपने साथ चले गए थे. 

पाकिस्तान को 3 बार पीटा

एशिया कप-2025 में भारत का सामना तीन बार पाकिस्तान से हुआ था और हर बार भारतीय शेरों ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. एशिया कप-2025 के खिताबी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जहां इस मैच के हीरो तिलक वर्मा बने थे. उन्होंने 53 गेंद पर 69 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस जीत के साथ भारत ने रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी.
 

calender
03 November 2025, 01:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag